संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
डाकघरों के जरिए राखी लिफाफों की बिक्री
दिल्ली पोस्टल सर्कल ने दिल्ली शहर में डाकघरों के जरिए उच्च गुणवत्तापूर्ण राखी लिफाफों की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की
इन लिफाफों की एक अनूठी बनावट है और ये पूरी तरह से वाटर प्रूफ और टियर प्रूफ हैं
ये लिफाफे आसान सीलिंग के लिए पील-ऑफ स्ट्रिप सील मैकेनिज्म के लाभ के साथ आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं
Posted On:
28 JUL 2022 3:00PM by PIB Delhi
"रक्षा बंधन" 11 अगस्त, 2022 को मनाया जाएगा। डाक विभाग आम लोगों के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराता रहा है। रक्षा बंधन के अवसर पर, डाक विभाग ने राखी के विशिष्ट लिफाफे जारी किए हैं। दिल्ली पोस्टल सर्कल ने दिल्ली शहर में डाकघरों के माध्यम से उत्कृष्ट शक्ति, टियर रेसिस्टेंट, वाटर प्रूफ, हल्के भार और सुरुचिपूर्ण मुद्रण क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले राखी लिफाफों की बिक्री के लिए एक विशेष व्यवस्था की है।
इन लिफाफों की बनावट अनोखी है और ये पूरी तरह से वाटर प्रूफ और टियर प्रूफ हैं। राखी के लिफाफे 11 सेमी × 22 सेमी के सुविधाजनक आकार में और आसान सीलिंग के लिए पील-ऑफ स्ट्रिप सील मैकेनिज्म के अतिरिक्त लाभ के साथ आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध हैं।
इन राखी लिफाफों की कीमत किफायती रूप से 15 रुपये प्रति लिफाफा रखी गई है। दिल्ली के डाकघरों में इन राखी लिफाफों की बिक्री पहले ही आरंभ हो चुकी है और राज्य के भीतर पोस्ट किए जाने के लिए 08.08.2022 तक तथा अन्य राज्यों के लिए 07-08-2022 तक इनकी बिक्री की जाएगी।
कृपया अपने नजदीकी प्रधान डाकघर से संपर्क करें और राखी के लिफाफे खरीद कर डाकघर के माध्यम से अपने प्रियजनों को भेजें।
***
एमजी/एएम/एसकेजे/एमएस
(Release ID: 1846776)
Visitor Counter : 154