पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

भारत ने 5 नए रामसर स्थलों को नामित किया

Posted On: 26 JUL 2022 11:59AM by PIB Delhi

भारत ने अंतरराष्ट्रीय महत्व के पांच (5) नए आर्द्रभूमि स्थल नामित किए हैं, जिसमें तमिलनाडु में तीन आर्द्रभूमि स्थल (करीकिली पक्षी अभयारण्य, पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट और पिचवरम मैंग्रोव), मिजोरम में एक (पाला आर्द्रभूमि) और मध्य प्रदेश में एक आर्द्रभूमि स्थल (साख्य सागर) शामिल हैं। इस प्रकार, देश में रामसर स्थलों की कुल संख्या 49 से बढ़कर 54 हो गयी है।

 

**************

एमजी/एएम/जेके



(Release ID: 1844901) Visitor Counter : 5111