स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

मंकीपॉक्स अपडेट: दिल्ली का मामला


एनआईवी पुणे की जांच से दिल्ली निवासी में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई

मरीज दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में ठीक हो रहा है

आज डीजीएचएस की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Posted On: 24 JUL 2022 1:49PM by PIB Delhi

दिल्ली निवासी 34 वर्षीय पुरुष को मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मानकर लोक नायक अस्पताल में अलग (आइसोलेट) रखा गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। मरीज, वर्तमान में लोक नायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में ठीक हो रहा है। मरीज के करीबी संपर्कों की पहचान की गई है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें संगरोध (क्वारंटाइन) में रखा गया है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप जैसे संक्रमण के स्रोत की पहचान, संपर्क की दायरे को विस्तार देते हुए लोगों की पहचान, निजी चिकित्सकों को जांच के लिए संवेदनशील करना आदि प्रयास किये जा रहे हैं। डीजीएचएस द्वारा आज दोपहर 3 बजे स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा की योजना तैयार की गयी है।

****

एमजी/एएम/जेके/सीएस



(Release ID: 1844400) Visitor Counter : 340