महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 30 मई को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम  के अंतर्गत लाभों को  जारी करेंगे


इस योजना का उद्देश्य 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा और वित्तीय सहायता के माध्यम से इन कोविड प्रभावित बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है

Posted On: 29 MAY 2022 12:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 30 मई 2022 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत लाभों को जारी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्तियां स्थानांतरित करेंगेI साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा।

लाभार्थी बच्चे अपने अभिभावकों / देखभाल करने वालों और अपने जिले के संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के साथ वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित  होंगे। इस कार्यक्रम में संबंधित राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री, संसद सदस्य और विधानसभा के सदस्य भी भाग लेंगे।

11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कोविड -19 महामारी में अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक अथवा दत्तक माता-पिता या वर्तमान में  जीवित माता-पिता दोनों को ही खो चुके बच्चों की सहायता करने के लिए 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर्स योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था, शिक्षा और छात्रवृत्ति के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना, आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए उन्हें 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देकर उनकी व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस योजना के तहत बच्चों को पंजीकृत करने के लिए pmcaresforchildren.in नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया गया। पोर्टल एक एकल खिड़की प्रणाली है जो बच्चों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया और अन्य सभी सहायता की सुविधा प्रदान करती है।

*********

एमजी/एमए/एसटी 



(Release ID: 1833729) Visitor Counter : 113