रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा के लिए सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) का दूसरा चरण 09 और 10 मई को आयोजित किया गया


लेवल 6 सीबीटी 25 राज्यों के 111 शहरों के 156 केन्द्रों पर आयोजित किया गया

लेवल 4 सीबीटी 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केन्द्रों पर आयोजित किया गया

निर्धारित 1,80,882 उम्मीदवारों में से कुल 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी के लिए उपस्थित हुए

पहली बार उम्मीदवारों का आधार आधारित सत्यापन किया गया

अलग-अलग आरआरबी के आधार पर शेड्यूलिंग के कारण सामान्यीकरण की आवश्यकता नहीं

Posted On: 11 MAY 2022 5:11PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे ने लेवल 6 (7124 पदों) और लेवल 4 (161 पदों) के लिए 09 और 10 मई, 2022 को सीईएन 01/2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया। कुल निर्धारित उम्मीदवार 1,80,882 थे, जिनमें से 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी के लिए उपस्थित हुए। पहली बार, उम्मीदवारों का आधार आधारित सत्यापन किया गया। दूसरे चरण की सीबीटी तीन पालियों में आयोजित की गई, यानी 09 मई को लेवल 6 के लिए दो पाली और 10 मई को लेवल 4 के लिए एक पाली रखी गई।

शेड्यूलिंग इस तरह से की गई कि एक आरआरबी के उम्मीदवारों को एक ही प्रकार का प्रश्न-पत्र दिया गया ताकि सामान्यीकरण की कोई आवश्यकता न हो।

लेवल 6 सीबीटी 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। लेवल 6 के लिए कुल उपस्थिति लगभग 74 प्रतिशत रही।

लेवल 4 सीबीटी 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। कुल उपस्थिति लगभग 60.5 प्रतिशत रही।

उम्मीदवारों को आने-जाने की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई गईं। 

***

एमजी/एएम/आर/एसके


(Release ID: 1824507) Visitor Counter : 545