युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नयी राष्‍ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर सुझाव आमंत्रित: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय

प्रविष्टि तिथि: 05 MAY 2022 11:41AM by PIB Delhi

सरकार ने विद्यमान राष्‍ट्रीय युवा नीति, 2014 के मसौदे की समीक्षा की है और राष्‍ट्रीय युवा नीति (एनवाईपी) का एक नया मसौदा तैयार किया है जिसे पब्‍लिक डोमेन में रखा गया है। इस राष्‍ट्रीय युवा नीति के मसौदे में युवा विकास के लिए दस वर्षीय विजन की परिकल्‍पना की गई है जिसे भारत वर्ष 2030 तक प्राप्‍त करना चाहता है। यह सतत विकास लक्ष्‍यों (एसडीजी) के साथ जुड़ा हुआ है और इसमें ‘भारत को आगे बढ़ने के लिए युवाओं की क्षमता को अनलाक करने’ का प्रावधान किया गया है। इस राष्‍ट्रीय युवा नीति का उद्येश्‍य पांच प्राथमिकता क्षेत्रों अर्थात शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता; युवा नेतृत्‍व और विकास; स्‍वास्‍थ्य, फिटनेस और खेल तथा सामाजिक न्‍याय में युवाओं के विकास के लिए व्‍यापक कार्रवाई करना है। प्रत्‍येक प्राथमिकता वाले क्षेत्र वंचित वर्गों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए सामाजिक समावेशन के सिद्धांत पर आधारित है।

सभी हितधारकों से राष्‍ट्रीय युवा नीति के मसौदे को पब्‍लिक डोमेन में रखने की तारीख से 45 दिनों के भीतर अर्थात 13 जून, 2022 तक टिप्‍पणियां/विचार/सुझाव dev.bhardwaj[at]gov[dot]in अथवा policy-myas[at]gov[dot]in पर आमंत्रित किये गये हैं।

राष्‍ट्रीय युवा नीति का मसौदा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की वेबसाइट https://yas.nic.in/ पर उपलब्‍ध है।

*****

एनबी/यूडी


(रिलीज़ आईडी: 1822894) आगंतुक पटल : 6804
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam