युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शानदार आयोजन है, जो मन को तनाव-मुक्त करने के साथ आनंद देता है: केआईयूजी एथलीट


जैन विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 25 अप्रैल, 2022 से 02 मई, 2022 तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हस्तशिल्प के स्टालों का आयोजन किया जा रहा है

Posted On: 28 APR 2022 3:07PM by PIB Delhi

एथलीट दिन में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जैन विश्वविद्यालय, जो बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 की मेजबानी कर रहा है, के छात्रों ने 25 अप्रैल 2022 से 02 मई 2022 तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एथलीटों का मनोरंजन करने और वातावरण को उत्साह व उमंग से परिपूर्ण बनाये रखने की जिम्मेदारी ली है।

जैन विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़े मैदान पर, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजकों ने एक विशाल मंच का निर्माण किया है, जिस पर आठ-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नृत्य, संगीत, फैशन व अन्य का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रममें कई स्टाल भी हैं, जो कावेरी हस्तशिल्प, जूट बैग और प्राकृतिक साबुन जैसी वस्तुओं को प्रदर्शित कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में मौजूद सभी (एथलीटों, परिवार, स्वयंसेवकों आदि) के लिएखुला है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली संचालन में है, ताकि सभी व्यक्ति परिसर में सुरक्षित महसूस करें, क्योंकि खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे दिन जारी रहता है।

इस कार्यक्रम के लिए कलाकारों को चुने जाने के तरीके के बारे में सांस्कृतिक संयोजक और जैन विश्वविद्यालय की छात्र निकिता सिल ने कहा, "जैन विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों की नृत्य, संगीत और फैशन के लिए अपनी पेशेवर टीमें हैं। इसलिए प्रत्येक कॉलेज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रत्येक कला-रूप के लिए अपनी टीमों को भेजा है। विश्वविद्यालय में छह परिसर हैं और प्रत्येक परिसर चार-पांच कार्यक्रम पेश कर रहा है।"

पंजाबी विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल खिलाड़ी - वंशिका वर्मा ने खेल में हार का सामना करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का अच्छी तरह से आनंद लिया, "हमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत मज़ा आया। हमने इसका बहुत आनंद लिया। सभी तनाव कार्यक्रम के अंत होने तक ख़त्म हो गए थे। क्वार्टर फाइनल में पराजित होने के बाद हम वहां गए थे, इसलिए हार के बाद तनाव-मुक्त होने का यह एक अच्छा तरीका था। हमने बॉलीवुड और पंजाबी गीतों पर नृत्य किया।"

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली एसआरएम विश्वविद्यालय की एज़िलमथी डीपी ने कहा, "हम अपने सेमीफाइनल मैच के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में गए। हमने आयोजन स्थल पर नृत्य किया और कार्यक्रम एवं संगीत का आनंद लिया। हम अपने फाइनल को लेकर थोड़ा घबराए हुए थे, भले ही हमने सेमीफाइनल जीता था, इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाना और कुछ आनंद लेना, टीम के लिए अच्छा था।"

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में शामिल सभी लोगों को अगले कुछ दिनों में विभिन्न प्रकार के शो देखने का अवसर मिलेगा, जिनके मुख्य आकर्षण होंगे – एक्यम नृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी, कंटेम्परेरी डांस, कथक, फ्री स्टाइल डांस आदि।

***

एमजी/एएम/जेके/सीएस



(Release ID: 1821005) Visitor Counter : 318