आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

लक्ष्य जीरो डंपसाइट


भारत सरकार ने पुराने अपशिष्ट के उपचार के लिए गुजरात के 403.77 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Posted On: 09 APR 2022 10:52AM by PIB Delhi

 

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय09 अप्रैल, 2022

"... स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 का लक्ष्य एक कचरा मुक्त शहर बनाना है; एक शहर, जो पूरी तरह से कचरा मुक्त हो, "

                          -श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री                                        

भारत के सबसे पश्चिमी छोर पर स्थित गुजरात देश के प्रमुख राज्यों में से एक है। क्षेत्रफल के हिसाब से पांचवां सबसे बड़ा राज्य अपनी संस्कृति और विरासत के लिए प्रसिद्ध है।

देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक होने के नाते, गुजरात के समक्ष पुराने अपशिष्ट के प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियाँ हैं। राज्य हर दिन 79,000 शहरी नगरपालिका परिषदों से संग्रह किया गया लगभग 1.48 लाख टन कचरा उत्पन्न करता है।

महामारी के बीच अपशिष्ट प्रबंधन देश की एक बड़ी चुनौती है। शहरी भारत प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन नगरपालिका ठोस अपशिष्ट पैदा करता है। स्वच्छ भारत मिशन - शहरी 2.0 के लक्ष्यों के तहत स्रोत पर अपशिष्ट का उचित पृथक्करण करना और शहरों में लैंडफिल के दोषपूर्ण निर्माण को समाप्त करना प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं। 1 अक्टूबर, 2021 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किये गए राष्ट्रीय मिशन का उद्देश्य नए भारत की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए शहरी परिदृश्य को फिर से जीवंत बनाना है।

मिशन के महत्वपूर्ण घटकों में से एक है, 'लक्ष्य जीरो डंपसाइट’, जो शहर की 14,000 एकड़ से अधिक की भूमि पर जमा लगभग 16 करोड़ मीट्रिक टन (एमटी) पुराने अपशिष्ट डंपसाइट में सुधार करने से सम्बंधित है। पुराना अपशिष्ट न केवल आसपास के पारिस्थितिक संतुलन को अव्यवस्थित करता है, बल्कि शहरी परिदृश्य के समग्र सौंदर्यशास्त्र को भी खराब करता है।

स्वच्छ भारत मिशन - शहरी 2.0 के तहत, गुजरात में लैंडफिल से पुराने अपशिष्ट के उपचार के लिए 403.77 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना तैयार की गई है।

गुजरात की प्रमुख क्षेत्र की भूमि को जोखिम वाले लैंडफिल से फिर से प्राप्त करने के लिए, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने पुराने अपशिष्ट उपचार के लिए 144.85 करोड़ रुपये के केंद्रीय हिस्से की मंजूरी दी है। राज्य भर में कुल 148 यूएलबी ने 806 एकड़ से अधिक प्रमुख क्षेत्र की भूमि, जो 19 लाख मीट्रिक टन कचरे के नीचे दबी पडी है, को फिर से प्राप्त करने की मंजूरी के लिए प्रस्ताव दिया है। यूएलबी-राजकोट लगभग 6 लाख मीट्रिक टन पुराने अपशिष्ट का उपचार करने की कोशिश कर रहा है, जबकि सुरेंद्रनगर-वाधवन और पोरबंदर-छाया जैसे यूएलबी 9 लाख मीट्रिक टन से अधिक पुराने अपशिष्ट का एक साथ उपचार करके बड़े भूमि क्षेत्र को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। भावनगर और राजकोट के दो यूएलबी को सी और डी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र के गठन के लिए वित्तीय सहायता मिली है, जो शहरों की सुंदरता को और बढ़ाएगी।

पुराने अपशिष्ट प्रबंधन के मुद्दे अपरिहार्य हैं - इस बात पर विचार करते हुए, केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, दिल्ली आदि राज्यों में पुराने  अपशिष्ट के उपचार के लिए लगभग 600 शहरों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र के तहत किए गए प्रयास विशिष्ट हैं तथा स्वच्छ भारत मिशन - शहरी 2.0 के तहत नागरिकों की भलाई के लिए सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गयी हैं।

नियमित अपडेट के लिए, कृपया स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अनुसरण करें:

फेसबुक: Swachh Bharat Mission - Urban | ट्विटर: @SwachhBharatGov

यूट्यूब: Swachh Bharat Mission-Urban | इंस्टाग्राम: sbm_urban

 

****

एमजी/एएम/जेके


(Release ID: 1815171) Visitor Counter : 575