रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जन औषधि जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए श्री भगवंत खुबा ने जन औषधि रथ, जन औषधि मोबाइल वैन और जन औषधि ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर रवाना किया


पूरे देश में सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दूसरे दिन ’मातृ-शक्ति सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया

Posted On: 02 MAR 2022 5:32PM by PIB Delhi

भारत सरकार के रसायन और उर्वरक और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भगवंत खुबा ने पूरे देश में सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के तहत नई दिल्ली से जन औषधि रथ, जन औषधि मोबाइल वैन और जन औषधि ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

JA Rath Flag off-2.jpeg

Jaipur_Rajasthan.jpeg

 


जन औषधि रथ 4-5 राज्यों को कवर करते हुए 7 दिनों की यात्रा करेगा और वैन और ई-रिक्शा 7 मार्च तक पूरी दिल्ली में यात्रा करेंगे ताकि जमीनी स्तर पर परियोजना और जन औषधि जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके जो कि सभी के लिए किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00332DH.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004VONK.jpg


जन औषधि दिवस समारोह के दूसरे दिन देश की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए देश भर में 75 स्थानों पर मातृ-शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा उपयोग की जा सकने वाली जन-औषधि की विभिन्न वस्तुओं से युक्त एक उपहार की टोकरी का वितरण किया गया। इन कार्यक्रमों में महिला नेताओं, नगर महापौरों, जन प्रतिनिधियों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से अन्य प्रतिष्ठित महिलाओं ने भाग लिया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005HEHJ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006PK82.jpg


भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में इस वर्ष सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

***

एमजी/एएम/पीजे/सीएस


(Release ID: 1802411) Visitor Counter : 405