कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय ने नवीनतम प्रयास में पांच राज्‍यों के 10 कोयला खादानों की सफलतापूर्वक नीलामी की


संयुक्‍त कोयला भंडार के 1716.21 मिलियन टन होने की उम्‍मीद

वाणि‍ज्यिक कोयला खादान नीलामी के तहत अभी तक 42 खदानों की नीलामी की गई

Posted On: 12 FEB 2022 1:21PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 12 अक्‍टूबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 13वें भाग तथा एमएमडीआर अधिनियम के भाग-3 के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी की शुरूआत की थी। ई-नीलामी के दौरान नीलामी के लिए कुल 10 कोयला खदान प्रस्‍तुत किए गए जिनमें से छह सीएमएसपी कोयला खदान थे तथा शेष चार एमएमडीआर कोयला खदान थे। सभी कोयला खदानों के विवरण निम्‍नलिखित है:-

  • नौ कोयला खदानों का पूरी तरह अन्‍वेषण हो चुका है तथा एक खदान कर आंशिक रूप से अन्‍वेषण हुआ है।
  • इन खदानों के लिए कुल भू-गर्भीय भंडार 1,716.211 मिलियन टन है।
  • इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी 22.014 एमटीपीए हैं।

खदान-वार विवरण निम्‍नलिखित हैं:-    

क्रम संख्‍या

राज्‍य का नाम

खदान का नाम

भूगर्भीय भंडार (एमटी)

पीआरसी (एमटीपीए)

खदान के पीआरसी पर आधारित अनुमानित  वार्षिक राजस्‍व (रु. करोड में)

अनुमानित पूंजी निवेश (रु. करोड में)

अनुमानित कुल रोजगार

1

अरुणाचल प्रदेश

नामचिक नामफुक

14.970

0.20

422.49

30.00

100**

उप-योग

14.970

0.20

422.49

30.00

100

2

असम

कोईलजान

0.058

0.004

2.54

0.60

10***

3

गरमपानी

0.468

0.020

35.90

3.00

10****

उप-योग

0.526

0.024

38.44

3.60

20

4 एवं 5

झारखंड

बृंदा एवं ससई

61.053

0.680

92.44

102.00

919

उप-योग

61.053

0.680

92.44

102.00

919

6

महाराष्‍ट्र

माजरा

31.036

0.480

76.26

72.00

649

उप-योग

31.036

0.480

76.26

72.00

649

7

ओडिशा

बनखुई *

800.000

NA

NA

NA

NA

8

बिजहान

327.049

5.260

562.49

789.00

7,112

9

मीनाक्षी

285.230

12.000

1,152.84

1,800.00

16,224

10

उत्‍कल सी

196.347

3.370

513.24

505.50

4,556

उप-योग

1,608.626

20.630

2,228.57

3,094.50

27,892

योग

1,716.211

22.014

2,858.20

3,302.10

29,580

* आंशिक रूप से अन्‍वेषित कोयला खदान के लिए पीआरसी उपलब्‍ध नहीं है।

** 270 दिनों का प्रचालन मानते हुए; *** 10 दिनों का प्रचालन मानते हुए; **** 60 दिनों का प्रचालन मानते हुए

 

वाणिज्यिक कोल खदान के भाग-3 के लिए संचयी परिणाम निम्‍नलिखित हैं:

क्रम संख्‍या

खदान का नाम

राज्‍य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडार (एमटी)

द्वारा प्रस्‍तुत अंतिम बोली

भंडार मूल्‍य (%)

अंतिम ऑफर (%)

1

बनखुई *

ओडिशा

लागू नहीं

800.00

यदजानी स्‍टील एंड पावर लिमिटेड/ 274545

4.00

18.00

2

बिजहान

ओडिशा

5.26

327.05

महानदी माइन्‍स एंड मिनरल्‍स प्रा.लिमिटेड / 237318

4.00

14.00

3 एवं 4

बृंदा एवं ससई

झारखंड

0.68

61.05

डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड / 65013

4.00

8.00

5

कोईलजान

असम

0.004

0.06

असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड / 265144

4.00

81.50

6

मीनाक्षी

ओडिशा

12.00

285.23

हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड /64856

4.00

10.25

7

गरमपानी

असम

0.02

0.468

असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड / 265144

4.00

288.25

8

माजरा

महाराष्‍ट्र

0.48

31.036

बीएस इस्‍पात लिमिटे/64979

4.00

18.25

9

नामचिक नामफुक

अरुणाचल प्रदेश

0.20

14.970

प्‍ले‍टिनम एलॉयज प्रा. लिमिटेड /274153

4.00

344.75

10

उत्‍कल सी

ओडिशा

3.37

196.347

जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड/64898

4.00

45.00

 * आंशिक रूप से अन्‍वेषित कोयला खदान के लिए पीआरसी उपलब्‍ध नहीं है।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया के तहत भाग-3 में नीलाम किए गए उपरोक्‍त 10 कोयला खदानों सहित 86.404 एमटीपीए की कुल संचयी पीआरसी के साथ अभी तक कुल 42 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी



(Release ID: 1797876) Visitor Counter : 484