युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1971 के भारत-पाक युद्ध के वायुसेना के योद्धा निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted On: 02 FEB 2022 12:54PM by PIB Delhi

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के वायुसेना के योद्धा निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया, जिन्होंने ऐतिहासिक युद्ध के दौरान अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया था।

टेबल टेनिस खिलाड़ी ने स्मारक में 'परम योद्धा स्थल' नामक वीरता गैलरी में अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां परम वीर चक्र के कुल 21 विजेताओं के बीच वायु सेना के युद्ध नायकों की प्रतिमा स्थापित है।

ओलंपियन ने कहा, “युद्ध के बारे में स्मारक पर अंकित उद्धरण और हमारे सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है। एक भारतीय के रूप में, मेरा दिल आज कृतज्ञता और गर्व से भर गया है।”

यह स्मारक भव्य राजपथ और सेंट्रल विस्टा के मौजूदा लेआउट और समरूपता के अनुरूप है। इसमें कर्तव्य के अनुसरण में अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं के प्रति वर्चुअल श्रद्धांजलि अर्पित करने के प्रावधान सहित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक एप्लिकेशन के निर्माण और स्क्रीन की स्थापना जैसी डिजिटल सुविधा भी शामिल है।

एक अन्य युद्ध नायक कैप्टन विक्रम बत्रा को एक वर्चुअल तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, मनिका ने कहा, “जिस तरह स्मारक का वास्तुशिल्प डिजाइन शहीदों को अमर बनाता है, उसी तरह मोबाइल ऐप-आधारित वर्चुअल टूर गाइड और वर्चुअल तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए डिजिटल पैनल जैसी उन्नत डिजिटल सुविधाएं इसे हर नागरिक के लिए कहीं से भी आसानी से पहुंच-योग्य बनाती हैं।

खिलाड़ी सुश्री बत्रा ने अद्वितीय सौवेनीर आउटलेट 'स्मरिका' को भी देखा, जो वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता है और स्मारक में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

***

एमजी/एएम/एसकेएस/सीएस


(Release ID: 1794686) Visitor Counter : 419