सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सफलता की कहानी - उद्यम पंजीकरण के साथ आगे बढ़ता है उद्योग

Posted On: 24 JAN 2022 4:59PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00113E1.jpg

 

एमएसएमई मंत्रालय ने #उद्यम पंजीकरण प्राप्त करने वाले नेक्सस प्राइवेट लिमिटेड के मदीम जागीरदार को वित्तीय सहायता पाने और सरकारी निविदाओं का लाभ उठाने में मदद की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी कि उनके उद्योग की अभिनव बच्चों की शिक्षण सामग्री भारत के हर बच्चे तक पहुंचे, लेकिन अपनी यात्रा में उन्हें बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा। इन बाधाओं को एमएसएमई मंत्रालय ने दूर किया। उन्होंने कहा कि उद्यम पंजीकरण प्राप्त करने के बाद मैं ईएमडी छूट, टर्नओवर छूट आदि का लाभ ले सका, जिसने मेरी कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद की। अब उनके उत्पाद हमारे देश के कई बच्चों को लाभान्वित कर रहे हैं।

***

एमजी/एएम/आरकेजे/सीएस


(Release ID: 1792225) Visitor Counter : 306