वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि बाजार पहुंच में सुधार होने से भारत अमेरिका व्यापार-वाणिज्य को बढ़ावा मिला


भारतीय आम तथा अनार को अमेरिका में बाजार पहुंच की सुविधा प्राप्त हुई

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएसी एंड एफडब्ल्यू) तथा अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने ‘‘2 बनाम 2’’ कृषि बाजार पहुंच मुद्दों को क्रियान्वित करने के लिए संरचना समझौते पर हस्ताक्षर किए

प्रविष्टि तिथि: 08 JAN 2022 2:30PM by PIB Delhi

भारत-अमेरिका टीपीएफ की 23 नवंबर, 2021 को आयोजित 12वीं बैठक के अनुसरण में, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएसी एंड एफडब्ल्यू) तथा अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने ‘‘2 बनाम 2’’ कृषि बाजार पहुंच मुद्दों अर्थात भारतीय आम एवं अनार के लिए निरीक्षण/निगरानी हस्तांतरण तथा भारत से अनार एरिल (अनार के दानों) के लिए बाजार पहुंच और अमेरिकी चेरी तथा अमेरिकी अल्फाल्फा हे (सूखी घास) के लिए बाजार पहुंच को क्रियान्वित करने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

आम और अनार का निर्यात जनवरी-फरवरी 2022 से आरंभ होगा तथा अनार के दानों का निर्यात अप्रैल 2022 से शुरू होगा। अमेरिका से अल्फाल्फा हे तथा चेरी का निर्यात अप्रैल 2022 से आरंभ होगा।

इसके अतिरिक्त, मंत्रालयी विचार विमर्शों के आधार पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने भी अमेरिकी पोर्क के लिए बाजार पहुंच उपलब्ध कराने के प्रति अपनी तैयारी से अवगत कराया एवं अमेरिकी पक्ष से इसे अंतिम रूप देने के लिए अंतिम स्वच्छता प्रमाणपत्र की एक हस्ताक्षरित प्रति साझा करने का आग्रह किया।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एसएस     


(रिलीज़ आईडी: 1788553) आगंतुक पटल : 1156
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Odia , Tamil , Telugu