स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज लगभग 132 करोड़ हुआ


पिछले 24 घंटों में 76 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है

पिछले 24 घंटों में 7,992 नये मामले दर्ज

भारत का सक्रिय केसलोड (93,277) 559 दिनों में न्यूनतम स्तर पर

साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (0.71) पिछले 27 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम

Posted On: 11 DEC 2021 9:47AM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 76,36,569 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 131.99 करोड़ (1,31,99,92,482) के पार पहुंच गया। इसे 1,37,65,868 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,85,461

दूसरी खुराक

95,90,079

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,82,742

दूसरी खुराक

1,66,70,863

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

47,60,97,427

दूसरी खुराक

26,46,61,544

 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

18,89,84,691

दूसरी खुराक

13,18,87,926

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,81,93,905

दूसरी खुराक

8,51,37,844

योग

1,31,99,92,482

 

पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,41,14,331 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Q86F.jpg

 

पिछले 44 दिनों से 15 हजार से कम दैनिक मामले आने का रुझान लगातार बना हुआ है। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 7,992 नये मामले दर्ज किये गये।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003L8PM.jpg

इस समय सक्रिय केसलोड 93,277 है, जो 559 दिनों में न्यूनतम है।  सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004QB84.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,50,672 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 65.46 करोड़ से अधिक (65,46,27,300) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.71 प्रतिशत है, जो पिछले 27 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजीटिविटी दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गई है वह भी पिछले 68 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 103 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005XU1Z.jpg

****

एमजी/एएम/एकेपी



(Release ID: 1780410) Visitor Counter : 280