रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उप सेना प्रमुख क़तर के लिये रवाना

Posted On: 08 DEC 2021 9:12AM by PIB Delhi

उप सेना प्रमुख ले.जन. सीपी मोहंती दो दिनों के दौरे पर क़तर रवाना हो गये हैं। यह दौरा आठ दिसंबर से नौ दिसंबर, 2021 तक चलेगा। इस दौरान उप सेना प्रमुख क़तर और भारत के बीच शानदार रक्षा सहयोग को आगे बढ़ायेंगे। इस सिलसिले में वे क़तर के रक्षा प्रतिष्ठानों के आला अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे।

उप सेना प्रमुख, क़तर के रक्षा मंत्री, क़तर सशस्त्र बलों के प्रमुख, क़तर अमीरी थल सेना के कमांडर और अहमद बिन मोहम्मद मिलेट्री कॉलेज के कमानडेंट से भी मुलाकात करेंगे तथा आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। उप सेना प्रमुख क़तर अमीरी थल सेना के मुख्यालय, अहमद बिन मोहम्मद मिलेट्री कॉलेज और अमीरी गार्ड मुख्यालय का भी दौरा करेंगे। इस दौरे का प्रमुख पक्ष यह है कि उप सेना प्रमुख क़तर के रक्षा उद्योगों की बड़ी हस्तियों से बातचीत करेंगे। इस दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और मजबूत होगा।

****



एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1779103) Visitor Counter : 370