सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
1 0

आकांक्षी निर्देशकों को अपनी कहानियों में दृढ़ विश्वास होना चाहिए: 52 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मास्टरक्लास में मधुर भंडारकर


"ओटीटी प्लेटफॉर्म नए जमाने के फिल्म निर्माताओं के लिए अच्छा अवसर प्रदान करते हैं"

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने आज भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित 'फिल्म निर्माण' पर मास्टरक्लास में कहा कि एक अच्छी फिल्म लाने के लिए, आकांक्षी फिल्म निर्देशकों को अपनी कहानियों में दृढ़ विश्वास होना चाहिए।

श्री भंडारकर ने कहा, "मेरी फिल्म का कॉन्सेप्ट हमेशा मुझसे ही पैदा होता है। मुझे खुद पर और अपनी कहानियों पर विश्वास है। जब मैं किसी कहानी में दृढ़ विश्वास प्राप्त करता हूं, तभी मैं फिल्म बनाने के लिए आगे जाता हूं।

श्री भंडाकर ने कहा कि कैमरा जो पकड़ता है वह जीवन भर बना रहता है, इसलिए फिल्म की गति बहुत आकर्षक होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कलात्मक और व्यावसायिक फिल्मों के बीच संतुलन बनाए रखने और वास्तविक कहानी पर आधारित आकर्षक फिल्में बनाने की कोशिश करता हूं।"

wps1

सिनेप्रेमियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म आकांक्षी निर्देशकों और निर्माताओं को अच्छा अवसर प्रदान करते हैं।"

पेज 3 और ट्रैफिक सिग्नल जैसी पुरस्कार विजेता फिल्मों के निर्देशक ने अपनी सिनेमाई यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि चांदनी बार ने मेरे विश्वास और आत्मविश्वास को बढ़ाया। श्री भंडारकर ने कहा, “मैं फिल्म में शुरू से अंत तक था। हालांकि यह एक डार्क और डिप्रेसिव फिल्म थी, लेकिन यह आकर्षक थी और इसने काम किया।"

अपनी भविष्य की योजना के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “हम महामारी की अवधि के दौरान बहुत कठिन और इम्तेहान के दौर से गुजरे। इसलिए अब मैं बहुत जल्द एक कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू करने जा रहा हूं।"

मास्टरक्लास का संचालन प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने किया था। सत्र का समापन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नीला माधब पांडा द्वारा मधुर भंडारकर और तरण आदर्श के अभिनंदन के साथ हुआ।

* * *

एमजी/एएम/एमकेएस/वाईबी

iffi reel

(Release ID: 1773762) Visitor Counter : 420