रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय वायु सेना ने शीतकालीन भंडार के लिए भारी सामानों को एयरलिफ्ट करने का पुनर्मूल्यांकन किया

Posted On: 17 NOV 2021 12:28PM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना द्वारा 15 नवंबर, 2021 को एक संयुक्त एयरलिफ्ट अभ्यास, 'ऑप हरक्यूलिस' किया गया। इस उच्च तीव्रता वाले एयरलिफ्ट का उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र में रसद आपूर्ति को मजबूत करना और परिचालन क्षेत्रों में शीतकालीन भंडार को बढ़ाना था।

एयरलिफ्ट में उपयोग के लिए सी-17, आईएल-76 और एएन-32 विमानों का इस्तेमाल किया गया, जिन्होंने पश्चिमी वायु कमान के एक अग्रिम बेस से उड़ान भरी थी। यह प्रयास भारतीय वायु सेना की भारी सामान उठाने की क्षमता का आकलन करने के साथ वास्तविक समय का प्रदर्शन करने को लेकर किया गया था, जिसने अतीत के दौरान किसी भी आकस्मिकता का शीघ्रता से जवाब देने की क्षमता सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-11-17at07.16.24OBUE.jpeg

****

एमजे/एमए/एके/डीए


(Release ID: 1772546) Visitor Counter : 707