स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 111.40 करोड़ के पार


पिछले 24 घंटों में 58.42 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 11,850 दैनिक नये मामले दर्ज

भारत में सक्रिय मामले (1,36,308) 274 दिनों में न्यूनतम है

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.05 प्रतिशत) पिछले 50 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम

Posted On: 13 NOV 2021 9:36AM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 58,42,530 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 111.40 करोड़ (1,11,40,48,134) के पार पहुंच गया। इसे 1,14,01,023 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,80,192

दूसरी खुराक

93,17,204

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,73,803

दूसरी खुराक

1,61,44,615

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

43,05,85,042

दूसरी खुराक

16,59,93,869

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,78,11,757

दूसरी खुराक

10,35,94,850

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,14,37,662

दूसरी खुराक

7,04,09,140

योग

1,11,40,48,134

 

पिछले 24 घंटों में 12,403 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,26,483 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013GVE.jpg

 

लगातार 139 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 11,850 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BJRX.jpg

इस समय सक्रिय मामले 1,36,308 है, जो 274 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003NYPJ.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,66,589 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.23 करोड़ से अधिक (62,23,33,939) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.05 प्रतिशत है, जो पिछले 50 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजिटिविटी दर 0.94 प्रतिशत है। वह भी पिछले 40 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 75 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004HITD.jpg

 

 

एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1771412)