सूचना और प्रसारण मंत्रालय
‘भविष्य की 75 रचनात्मक प्रतिभाएं’ प्रतियोगिता के लिए प्रधान जूरी और चयन जूरी की घोषणा
मनोज बाजपेयी, रेसुल पुकुट्टी, शंकर महादेवन जैसे फिल्म जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति, प्रधान जूरी का हिस्सा हैं
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में रचनात्मक युवाओं और नवोदित प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत, भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने देश भर के युवा फिल्म निर्माताओं से आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनमें से 75 रचनात्मक प्रतिभाओं का चयन 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए किया जाएगा। 'भविष्य की 75 रचनात्मक प्रतिभाएं’ प्रतियोगिता के लिए चयनित व्यक्तियों को भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा 2021 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन प्रतिभाओं को मास्टरक्लास/संवाद कार्यक्रमों के सभी सत्रों और अन्य गतिविधियों के साथ-साथ फिल्म जगत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत का अवसर मिलेगा। प्रत्येक चयनित उम्मीदवार की यात्रा और आवास के खर्च का वहन महोत्सव के द्वारा किया जायेगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज ‘भविष्य की 75 रचनात्मक प्रतिभाएं’ प्रतियोगिता के लिए प्रधान जूरी और चयन जूरी की घोषणा की है।
प्रधान जूरी
प्रसून जोशी - प्रसिद्ध गीतकार और अध्यक्ष सीबीएफसी
केतन मेहता - प्रसिद्ध निर्देशक
शंकर महादेवन - प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार / गायक
मनोज बाजपेयी - प्रसिद्ध अभिनेता
रसूल पुकुट्टी - ऑस्कर विजेता साउंड रिकॉर्डिस्ट
विपुल अमृतलाल शाह - प्रसिद्ध निर्माता / निर्देशक
चयन जूरी
वाणी त्रिपाठी टिकू - निर्माता और अभिनेत्री, सदस्य सीबीएफसी
अनंत विजय - लेखक और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता
यतींद्र मिश्रा - प्रसिद्ध लेखक, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता
संजय पूरन सिंह - फिल्म निर्माता, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता
सचिन खेडेकर - अभिनेता, निर्देशक
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 22 अक्टूबर को इस तरह के पहले कार्यक्रम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 52वां आईएफएफआई, भारत भर की युवा नवोदित प्रतिभाओं को मुख्यधारा-सिनेमा के निर्माताओं और फिल्म उद्योग से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। देश भर के युवा फिल्म निर्माताओं में से इन युवाओं का चयन एक प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य 75 युवा फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, गायकों, पटकथा लेखकों और अन्य को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर, 2021 थी।
***********
एमजी/एएम/जेके/डीवी
(Release ID: 1771260)
Visitor Counter : 378