PIB Headquarters
azadi ka amrit mahotsav

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 09 NOV 2021 5:45PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 109.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं
  • बीते 24 घंटे में देश में 10,126 नये मामले दर्ज किये गए, 266 दिनों में सबसे कम
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.25 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सर्वोच्च
  • बीते 24 घंटे में 11,982 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,37,75,086 हुई
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम, वर्तमान में 0.41 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम
  • भारत में फिलहाल 1,40,638 सक्रिय मामले, 263 दिनों में सबसे कम
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत, पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.25 प्रतिशत, पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 61.72 करोड़ जांच की गयी

 

#Unite2FightCorona                                                                                                      #IndiaFightsCorona

 

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

 

Image

Image

कोविड-19 अपडेट

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 109.08 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

बीते चौबीस घंटों में 59 लाख से अधिक टीके लगाए गए

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.25 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 10,126 नए रोगी सामने आए

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या (1,40,638) बीते 263 दिनों में सबसे कम

साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (1.25 प्रतिशत), बीते 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

 

पिछले 24 घंटों में 59,08,440 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 109.08 करोड़ (1,09,08,16,356) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,10,77,727 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,79,716

दूसरी खुराक

92,78,114

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,72,971

दूसरी खुराक

1,60,57,391

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

42,58,89,106

दूसरी खुराक

15,44,27,554

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,67,16,342

दूसरी खुराक

10,01,83,701

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,08,04,805

दूसरी खुराक

6,87,06,656

कुल

1,09,08,16,356

 

पिछले 24 घंटों में 11,982 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OFY2.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 135 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 10,126 नए मरीज सामने आए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002QMFE.jpg

वर्तमान में 1,40,638 सक्रिय रोगी हैं। ये पिछले 263 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.41 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003Y64C.jpg

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,85,848 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 61.72 करोड़ (61,72,23,931) जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.25 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से लगातार 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.93 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 71 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0044A44.jpg

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1770200

 

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 116 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 15.92 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके मौजूद

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

 

 

वैक्सीन की खुराकें

(9 नवंबर, 2021 तक)

 

 

अब तक हुई आपूर्ति

1,16,89,46,235

 

शेष टीके

15,92,74,731

 

 

 

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 116 करोड़ से अधिक (1,16,89,46,235) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 15.92 करोड़ से अधिक (15,92,74,731) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1770202

 

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर अपडेट

भारत के टीकों और हमारी टीकाकरण प्रक्रिया की विश्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाते हुए, 96 देशों ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक स्वीकृति के लिए सहमति व्यक्त की है: डॉ. मनसुख मांडविया

 

पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने और इसके दायरे का विस्तार करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप 21 अक्टूबर, 2021 को खुराकों की संख्या 100 करोड़ की बड़ी उपलब्धि को पार कर गई। केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के संपर्क में है ताकि दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकृति मिल सके और उन्हें मान्यता मिल सके, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रा आसान हो सके। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही।

वर्तमान में, 96 देशों ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के लिए सहमति व्यक्त की है, जिन्होंने पूरी तरह से कोविशील्ड/डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित/राष्ट्रीय स्तर पर अनुमोदित टीके लगवा चुके यात्रियों के भारतीय टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी है। इन देशों से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को 20 अक्टूबर, 2021 को जारी अंतरराष्ट्रीय आगमन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ छूट प्रदान की जाती है। दिशानिर्देशों का लिंक ( https://www.mohfw.gov.in/pdf/ GuidelinesforInternational Arrival20thOctober2021.pdf ) है। जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, वे अपना अंतरराष्ट्रीय यात्रा टीकाकरण प्रमाणपत्र कोविन पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये देश हैं: कनाडा, अमेरिका, बांग्लादेश, माली, घाना, सिएरा लियोन, अंगोला, नाइजीरिया, बेनिन, चाड, हंगरी, सर्बिया, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बुल्गारिया, तुर्की, ग्रीस, फिनलैंड, एस्टोनिया, रोमानिया, मोल्दोवा, अल्बानिया, चेक गणराज्य, स्विट्ज़रलैंड, लिकटेंस्टीन, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, मोंटेनेग्रो, आइसलैंड, इस्वातिनी, रवांडा, ज़िम्बाब्वे, युगांडा, मलावी, बोत्सवाना, नामीबिया, किर्गिज़ गणराज्य, बेलारूस, आर्मेनिया, यूक्रेन, अज़रबैजान, कज़ाख़स्तान, रूस, जॉर्जिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन, अंडोरा, कुवैत, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कतर, मालदीव, कोमोरोस, श्रीलंका, मॉरीशस, पेरू, जमैका, बहामास, ब्राजील, गुयाना, एंटीगुआ और बारबुडा, मैक्सिको, पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ, अर्जेंटीना, उरुग्वे, पराग्वे, कोलंबिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, डोमिनिका, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरास, डोमिनिकन गणराज्य, हैती, नेपाल, ईरान, लेबनान, फिलिस्तीन, सीरिया, दक्षिण सूडान, ट्यूनीशिया, सूडान, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, मंगोलिया, फिलीपींस।

दुनिया के सभी देशों में परेशानी मुक्त व निर्बाध तरीके से अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय टीका प्रमाणपत्रों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और राष्ट्रीय स्तर पर अनुमोदित टीकों की पारस्परिक मान्यता के लिए सभी देशों के साथ निरंतर संपर्क में है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1770372

 

महत्वपूर्ण ट्वीट

**********

एमजी/एएम/डीवी


(Release ID: 1770425) Visitor Counter : 316