विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विद्युत मंत्री ने ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले के भंडार की स्थिति की समीक्षा की


बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध

बिजली आपूर्ति बाधित होने की कोई भी आशंका बिल्‍कुल गलत

Posted On: 10 OCT 2021 3:35PM by PIB Delhi

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह ने दिल्ली की वितरण कंपनियों को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों सहित सभी ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की स्थिति की समीक्षा की। कल यानी 9 अक्टूबर, 2021 को सभी स्रोतों (कोल इंडिया लिमिटेड, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी, कैप्टिव कोल माइंस एवं आयातित कोयले) से कोयले का कुल डिस्‍पैच 1.92 लाख टन था जबकि कुल खपत 1.87 लाख टन थी। इस प्रकार, कोयले का डिस्‍पैच उसकी खपत से अधिक रहा जिससे कोयला धीरे-धीरे कोयले का स्टॉक तैयार होने का संकेत मिलता है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया ने आश्वस्‍त किया है कि बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त कोयला उपलब्ध है। बिजली आपूर्ति बाधित होने की कोई भी आशंका पूरी तरह गलत है। बिजली संयंत्र में कोयले का स्टॉक 4 दिनों से अधिक की खपत के लिए पर्याप्त है। कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा कोयले की आपूर्ति तेज की जा रही है जिससे बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक धीरे-धीरे बेहतर होगा।

मंत्री ने निर्देश दिया है कि दिल्ली की वितरण कंपनियों को उनकी मांग के अनुसार जितनी बिजली की आवश्यकता होगी, उतनी ही बिजली मिलेगी। बिजली वितरण कंपनियों की आवश्यकता के अनुसार पूरी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एनटीपीसी और डीवीसी को निर्देश दिए गए हैं। गेल इंडिया लिमिटेड को दिल्ली में गैस आधारित बिजली संयंत्रों को सभी स्रोतों जैसे एपीएम, स्पॉट, एलटी-आरएलएनजी आदि से गैस उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है। एनटीपीसी को दिल्ली डिस्कॉम को संबंधित पीपीए के तहत गैस आधारित बिजली संयंत्रों से उनके आवंटन के अनुसार मानक घोषित क्षमता की पेशकश करने की भी सलाह दी गई है। यदि कोई डिस्कॉम पीपीए के अनुसार बिजली उपलब्ध होने के बावजूद लोड शेडिंग का सहारा लेता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

अगस्त से सितंबर 2021 के महीने में भारी बारिश के बावजूद आर्थिक सुधार के कारण बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई और आयातित कोयले की कीमतों में तेजी आई। हालांकि घरेलू कोयले की आपूर्ति ने बिजली संयंत्रों के परिचालन को जारी रखा है और बिजली वितरण कंपनियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी

 


(Release ID: 1764596) Visitor Counter : 198