आयुष
azadi ka amrit mahotsav

भारत और क्रोएशिया पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में अकादमिक अनुसंधान और दक्षता निर्माण के लिए सहयोग करेंगे


एआईआईए और क्वार्नर हेल्थ टूरिज्म क्लस्टर ने जाग्रेब में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 08 OCT 2021 11:57AM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय ने बुधवार, 06 अक्‍टूबर, 2021 को भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों, विशेष रूप से आयुर्वेद के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अकादमिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त करते हुए क्रोएशिया के साथ एक समझौता किया।

समझौता ज्ञापन पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) और क्रोएशिया के क्वार्नर हेल्थ टूरिज्म क्लस्टर के बीच हस्ताक्षर किए गए। आयुष मंत्रालय के तहत एआईआईए एक स्वायत्त संस्‍थान है।

क्रोएशिया के साथ समझौता ज्ञापन अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने और शैक्षणिक अनुसंधान, नैदानिक ​​और शैक्षिक गतिविधियों, चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और दक्षता निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आयुष मंत्रालय के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी ने विशेष सचिव (आयुष) श्री प्रमोद कुमार पाठक और क्रोएशिया में भारत के राजदूत श्री राज श्रीवास्तव की उपस्थिति में एआईआईए की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

क्रोएशियाई पक्ष से, क्लस्टर के अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर व्लादिमीर मोजेटिक, क्लस्टर के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष इरेना पेर्सिसिवाडिनोव और प्रबंधन बोर्ड के सदस्य प्रो. सैंड्रा जानकोविच, सैंड्रा मार्टिनिक और अन्ना मारिया लिब्रिक ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

विशेष सचिव (आयुष) श्री प्रमोद कुमार पाठक के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह की शुरुआत में पहले अंतर्राष्ट्रीय योग और आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेने के लिए क्रोएशिया की यात्रा पर गया था।

दोनों पक्ष चयनित संस्थानों के सहयोग से आयुर्वेद के क्षेत्र में अकादमिक गतिविधियां संचालित करेंगे। अनुसंधान पर निकट सहयोग और समन्‍वय होगा, जिसमें अध्ययन डिजाइन और निष्पादन, आयुर्वेदिक सिद्धांतों और परंपराओं को आधुनिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करने के लिए साक्ष्य-आधारित दिशा-निर्देश विकसित करना, व्याख्यान, कार्यशालाएं, सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करना तथा आयुर्वेद पर ऐसी अन्य गतिविधियां शामिल हैं।

दोनों पक्ष संस्थान, अंतिम उपयोगकर्ताओं तथा हितधारकों की जरूरतों के अनुसार शैक्षणिक मानकों और पाठ्यक्रमों का विकास करेंगे और क्रोएशिया में आयुर्वेद की शिक्षा के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा दिशा-निर्देश तैयार करेंगे।

आयुष मंत्रालय के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी ने कहा, ‘‘यह अकादमिक अनुसंधान, नैदानिक ​​और शैक्षिक गतिविधियों, चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और दक्षता निर्माण को बढ़ावा देगा।’’

डॉ. व्लादिमीर मोजेटिक ने कहा, ‘‘यह देखते हुए कि क्लस्टर के लक्ष्यों में से एक स्वास्थ्य एवं पर्यटन उत्पादों की अधिक व्यापक पेशकश के लिए अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ सदस्यों को जोड़ने के साथ-साथ एसोसिएशन के सदस्यों को शिक्षित करना भी है, हम मानते हैं कि भारतीय मंत्रालय के साथ इस व्यापार सहयोग से हमारे 32 सदस्यों को भारत के संभावित भागीदारों के साथ जोड़ने का एक नया अवसर मिलता है। क्वार्नर में स्वास्थ्य एवं पर्यटन की पेशकश में सुधार के अलावा, इस तरह हम शिक्षा, प्रशिक्षण तथा निर्माण और दक्षताओं को मजबूत करने पर नए भागीदारों के साथ काम करेंगे।’’

***

एमजी/एएम/एसकेएस/वीके


(Release ID: 1762062) Visitor Counter : 734