वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त वर्ष 2021-22 में सकल प्रत्यक्ष करों के शुद्ध संग्रह में 47 % का इजाफा हुआ है


वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 74% से अधिक हो गया है

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अग्रिम कर संग्रह 22.09.2021 तक 2,53,353 करोड़ रुपये रहा जो लगभग 56% की वृद्धि दर्शाता है

चालू वित्त वर्ष  में 75,111  करोड़ रुपये की राशि के रिफंड जारी किए गए हैं

Posted On: 24 SEP 2021 4:24PM by PIB Delhi

वित्त वर्ष 2021-22 में 22.09.2021 तक प्रत्यक्ष करों के संग्रह के आंकड़ों से यह पता चलता है कि शुद्ध संग्रह 5,70,568 करोड़ रुपये का हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 3,27,174 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह की तुलना में 74.4 % की उल्‍लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध संग्रह (22.09.2021 तक) ने वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 27% की वृद्धि दर्ज की है, जब शुद्ध संग्रह 4,48,976 करोड़ रुपये था।

5,70,568 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (22.09.2021 तक) हुआ जिसमें 3,02,975 करोड़ रुपये (वापसी का शुद्ध) पर निगम कर (सीआईटी) और 2,67,593 करोड़ रुपये (धनवापसी का शुद्ध) पर सुरक्षा लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 में प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) 6,45,679  करोड़ रुपये का हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,39,242  करोड़ रुपये था और वित्त वर्ष 2020-21 के संग्रह में 47% की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2021-22 में सकल संग्रह (22.09.2021 तक) ने वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 16.75% की वृद्धि दर्ज की है, जब सकल संग्रह 5,53,063 करोड़ रुपये था।

सकल संग्रह कुल 6,45,679 करोड़ रुपये का रहाइसमें 3,58,806  करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्‍स (सीआईटी) और 2,86,873  करोड़ रुपये का प्रतिभूति लेन-देन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल हैं। लघु मद-वार कर संग्रह में  2,53,353  करोड़ रुपये का अग्रिम कर; 3,19,239 करोड़ रुपये का टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती); 41,739 , करोड़ रुपये का स्व-आकलन कर; 25,558  करोड़ रुपये का नियमित आकलन कर; 1086 करोड़ रुपये का लाभांश वितरण कर; और 4,406 करोड़ रुपये का अन्य लघु मदों के अंतर्गत करशामिल हैं।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के बेहद चुनौतीपूर्ण शुरुआती महीनों के बावजूद, वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई, 2021 से 22 सितंबर, 2021) में अग्रिम कर संग्रह  1,72,071 करोड़ रुपये का रहा। जो वित्त वर्ष 2020-21 में इसी अवधि में 51.50% की वृद्धि दर्शाता है जब अग्रिम कर संग्रह 1,13,571 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली और दूसरी तिमाही के लिए संचयी अग्रिम कर संग्रह 22.09.2021 को 2,53,353 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में अग्रिम कर संग्रह 1,62,037 करोड़ रुपये था, यानी 2020-21, 56% (लगभग) की वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा, 22.09.2021 तक (वित्त वर्ष 2021-22) तक संचयी अग्रिम कर संग्रह 2,53,353 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2019-20  में इसी अवधि की तुलना में 14.62 % की वृद्धि दर्शाता है जब अग्रिम कर संग्रह (संचयी) 2,21,036 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 में अभी तक 75,111 करोड़ रुपये की राशि के रिफंड भी जारी किए गए हैं।

 

एमजी /एएम /केजे


(Release ID: 1760575) Visitor Counter : 252