संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री के. राजारमन ने दूरसंचार विभाग के सचिव के रूप में पदभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 01 OCT 2021 1:04PM by PIB Delhi

श्री के. राजारमन ने 30 सितंबर, 2021 को श्री अंशु प्रकाश, भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूटीः 86) की सेवानिवृत्ति के क्रम में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले श्री राजारमन वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में अपर सचिव (निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर) के रूप में कार्यरत थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AJ7F.jpg

श्री के. राजारमन भारतीय प्रशासनिक सेवा के तमिलनाडु काडर से 1989 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिनमें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में अपर सचिव तथा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव शामिल है। उन्होंने चेन्नई मेट्रो रेलवे लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा तमिलनाडु सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त आदि सहित तमिलनाडु सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किए हैं।

******

एमजी/एएम/एसकेएस/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1760409) आगंतुक पटल : 279
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Tamil , Telugu