पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आज़ादी का अमृत महोत्सव: पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने गडकुजंगा, जगतसिंहपुर में नि:शुल्क बहु-विशिष्टता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

Posted On: 27 SEP 2021 12:07PM by PIB Delhi

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के एक हिस्से के रूप में पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) ने आज गडकुजंगा युवा संगठन के सहयोग से एक मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। पीपीटी के उपाध्‍यक्ष श्री ए.के. बोस ने श्री समापद कुमार बारिक, सरपंच, गडकुजंगा पंचायत, श्रीमती सुष्मिता बोस, उपाध्यक्ष, पारादीप लेडीज क्लब एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की शुरूआत की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JSOG.jpg      

डॉ. प्रहलाद पांडा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, पीपीटी अस्पताल ने अन्‍य डॉक्टरों और सहायक पैरामेडिक्स के साथ लगभग 1,000 मरीजों का उपचार किया और ईसीजी तथा रैपिड ग्लूकोज टेस्‍ट भी किये। इस शिविर का आयोजन पारादीप पोर्ट ट्रस्ट की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अस्पतालों तक सीमित पहुंच होने खासकर कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस चिकित्सा शिविर की बहुत आवश्यकता थी। इस शिविर का आयोजन कोविड संबंधी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023Z25.jpg

इस मौके पर पीपीटी के उपाध्यक्ष ने लोगों के स्वास्थ्य तथा उद्योगों की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी के प्रति विचार व्‍यक्‍त किये और यह भी आवश्‍वासन दिया कि आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के और अधिक चिकित्‍सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के तौर-तरीके अपनाने, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के महत्व के बारे में जागरूक करने पर भी जोर दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GY2E.jpg

*****

एमजी/एएम/जेके/एसएस




(Release ID: 1758508) Visitor Counter : 622