प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

ऑस्ट्रेलिया की विदेश और महिला विभाग की मंत्री महामहिम मारिस पायने और रक्षा मंत्री महामहिम पीटर डटन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Posted On: 11 SEP 2021 9:59PM by PIB Delhi

ऑस्ट्रेलिया की विदेश और महिला विभाग की मंत्री महामहिम मारिस पायने और रक्षा मंत्री महामहिम पीटर डटन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मंत्रीस्तरीय टू प्लस टू संवाद के समापन के तुरंत बाद आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने टू प्लस टू वार्ता के दौरान उपयोगी चर्चा के लिए ऑस्ट्रेलियाई गणमान्य व्यक्तियों की सराहना करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक रूप से समान विचार होने का संकेत है।

बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें द्विपक्षीय रणनीतिक और आर्थिक सहयोग के विस्तार की संभावनाएं, भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति दोनों देशों का समान दृष्टिकोण और दोनों पक्षों के बीच मानव-सेतु के रूप में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का बढ़ता महत्व आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल दोनों देशों के बीच स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी को तेजी से आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री श्री स्कॉट मॉरिसन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मॉरिसन को अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द भारत की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया।

एमजी/एएम/जेके   


(Release ID: 1754296)