PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 11 SEP 2021 5:14PM by PIB Delhi

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 73.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी है
  • बीते 24 घंटे में देश में 33,376 नये मामले दर्ज किये
  • वर्तमान में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत
  • भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,91,516
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.49 प्रतिशत
  • बीते 24 घंटे में 32,198 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,23,74,497 हुई
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.26 प्रतिशत, पिछले 78 दिनों से 3 प्रतिशत से कम
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत, पिछले 12 दिनों से 3 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 54.01 करोड़ जांच की गयीं

 

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

 

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

Image

Image

Image

Image

 

कोविड-19 अपडेट

भारत के कुल टीकाकरण कवरेज ने 73 करोड़ की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.49 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 33,376 नए मामले दर्ज किये गए

भारत में सक्रिय मामलों (3,91,516) की संख्या कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत

पिछले 78 दिनों से साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (2.26 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम

पिछले 24 घंटों में 65,27,175 वैक्सीन की खुराक देने के साथ, भारत की कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार 73 करोड़ (73,05,89,688) की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की। इन उपलब्धि को 74,70,363 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार संचयी आंकड़ों के विवरण में शामिल हैं:

 स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,63,329

दूसरी खुराक

85,70,340

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,35,452

दूसरी खुराक

1,39,10,387

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

29,34,35,121

दूसरी खुराक

4,11,03,253

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

14,20,96,089

दूसरी खुराक

6,16,92,121

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

9,23,11,436

दूसरी खुराक

4,87,72,160

कुल

73,05,89,688

 

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में 32,198 रोगियों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य लाभ लेने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,23,74,497 हो गई है।

परिणामस्वरूप, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.49 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00202M1.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 76 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 33,376 नए मामले सामने आए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003MXL6.jpg

वर्तमान में सक्रिय मामले 3,91,516 हैं। वर्तमान में यह सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का 1.18 प्रतिशत हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0049PFP.jpg

देश भर में जाँच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,92,135 जाँच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 54.01 करोड़ (54,01,96,989) जाँच की गई हैं।

देश भर में जाँच क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 78 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3 प्रतिशत से कम रहते हुए 2.26 प्रतिशत बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.10 प्रतिशत है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर लगातार पिछले 12 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और 96 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1754077

 

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 72.01 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 5.75 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके उपलब्ध हैं

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

 

वैक्सीन की खुराकें

(11 सितंबर, 2021 तक)

 

 

अब तक हुई आपूर्ति

72,01,73,325

 

 

शेष वैक्सीन

5,75,43,795

 

 

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से वैक्सीन की 72.01 करोड़ से अधिक (72,01,73,325) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 5.75 करोड़ से अधिक (5,75,43,795) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1754079

 

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 और टीकाकरण से संबंधित हालात की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की


पीएम को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी गई

राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा गया है

प्रधानमंत्री ने अगले कुछ महीनों के लिए टीकों के उत्पादन और आपूर्ति की समीक्षा की

पीएम ने वायरस के स्वरूप के उभरने की निगरानी के लिए लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पर बल दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कोविड-19 संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान इस बात की भी चर्चा हुई कि दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां कोविड के उपचाराधीन मामलों की संख्या अधिक बनी हुई है।

भारत में भी, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों के आंकड़े बताते हैं कि आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है। हालांकि, लगातार 10वें हफ्ते साप्ताहिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम रही है।

पीएम को कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार, ज्यादा संक्रमण वाले जिलों और देश में सप्ताह दर सप्ताह संक्रमण दर के बारे में जानकारी दी गई। कोविड-19 के हालात, प्रतिक्रिया के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारी, चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोविड-19 टीके के उत्पादन, आपूर्ति और वितरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

पीएम ने वायरस के स्वरूप के उभरने की निगरानी के लिए लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पर जोर दिया। अधिकारियों ने पीएम को बताया कि आईएनएसएसीओजी (कोविड-19 अनुक्रमण कंसोर्टियम) के तहत अब देशभर में 28 प्रयोगशालाएं हैं। क्लीनिकल संबंध के लिए लैब नेटवर्क को अस्पताल नेटवर्क से भी जोड़ा गया है। जीनोमिक सर्विलांस के लिए सीवेज सैंपलिंग भी की जा रही है। पीएम को बताया गया कि राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे सार्स कोव2 के पॉजिटिव नमूने आईएनएसएसीओजी के साथ नियमित रूप से साझा करें।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1754055

 

प्रधानमंत्री ने पहली खुराक के 100% टीकाकरण के लिए गोवा की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा की 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाने के लिए कल गोवा की सराहना की है।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "शाबाश गोवा! एक शानदार कोशिश जिसमें सबकी सामूहिक भावना लगी, और जो हमारे डॉक्टर्स और इनोवेटर्स के कौशल से संचालित रही।"

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1754057

 

महत्वपूर्ण ट्वीट

 

 

*****

एमजी/एएम/डीवी



(Release ID: 1754176) Visitor Counter : 286