PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 07 SEP 2021 5:30PM by PIB Delhi

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

• देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 70 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं।

• पिछले 24 घंटों में टीके की 1.13 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं।

• पिछले 24 घंटों में 31,222 नए मामले सामने आए।

• सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है।

• भारत में 3,92,864 सक्रिय मामले हैं।

• मरीजों के ठीक होने की दर इस समय 97.48 प्रतिशत है।

• पिछले 24 घंटों में 42,942 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,22,24,937 हो गई है।

• साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.56 प्रतिशत है जो कि पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

• दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई, यह पिछले 8 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

• अब तक कुल 53.31 करोड़ जांच की गई है।

 

 

#Unite2FightCorona#IndiaFightsCorona

 

पत्र सूचना कार्यालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

 

 

कोविड-19 पर अपडेट

भारत में बीते 24 घंटों में टीके की 1.13 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 70 करोड़ के आंकड़े से अधिक हुआ

रोगियों के स्वस्थ्य होने की दर वर्तमान में 97.48 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 31,222 नए मामले दर्ज किए गए

भारत में सक्रिय मामलों (3,92,864) की संख्या कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.56 प्रतिशत है जो कि पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है

 

भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में कल कोविड-19 टीके की 1.13 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। ये उपलब्धि पिछले 11 दिनों में तीसरी बार हासिल की गई। पिछले 24 घंटों में 1,13,53,571 वैक्सीन की खुराक देने के साथ, भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार 69.90 करोड़ (69,90,62,776) के संचयी आंकड़े को पार कर लिया है। इस उपलब्धि को 72,26,439 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। दोपहर तक, कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 70 करोड़ के संचयी आंकड़े को पार कर लिया।

आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार है:

 

स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू)

पहली खुराक

1,03,61,392

दूसरी खुराक

85,01,490

 

अग्रिम मोर्च के कार्यकर्ता (एफएलडब्ल्यू)

पहली खुराक

1,83,31,433

दूसरी खुराक

1,36,58,274

 

18-44 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

27,76,44,784

दूसरी खुराक

3,59,16,927

 

45-59 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

13,80,26,694

दूसरी खुराक

5,89,70,434

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

9,03,51,520

दूसरी खुराक

4,72,99,828

कुल

69,90,62,776

 

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में 42,942 रोगियों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वाले लोगों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,22,24,937 हो गई है।

परिणामस्वरूप, भारत में रोगियों के स्वस्थ होने की दर 97.48 प्रतिशत है।

 

 

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 72 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 31,222 नए मामले सामने आए।

 

वर्तमान में सक्रिय मामले 3,92,864 हैं। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.19 प्रतिशत हैं

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,26,056 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 53.31 करोड़ (53,31,89,348) जांच की हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.56 प्रतिशत है जोकि पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है दैनिक पॉजिटिविटी दर कम होकर 2.05 प्रतिशत हो गई है। लगातार पिछले 8 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम और 92 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1752758

कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 69.51 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें प्रदान की गईं

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 5.31 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके की खुराकें उपलब्ध है और लगभग 78 लाख खुराकें भेजे जाने के लिए तैयार है

 

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

टीके की खुराकें

(7 सितंबर, 2021 तक)

अब तक की गई आपूर्ति

69,51,79,965

भेजे जाने की प्रक्रिया में

77,93,360

शेष व अप्रयुक्त टीके की खुराकें

5,31,15,610

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से टीके की 69.51 करोड़ से अधिक (69,51,79,965) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त, लगभग 78 लाख खुराकें (77,93,360) भेजे जाने के लिए तैयार हैं।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 5.31 करोड़ से अधिक (5,31,15,610) शेष और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1752720

 

कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक जनांदोलन बनना चाहिए: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने जनप्रतिनिधियों, फिल्म और खेल जगत की हस्तियों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत को कोविड के विरुद्ध अपनी महत्‍वपूर्ण और सामूहिक लड़ाई में गति नहीं खोनी चाहिए

टीकाकरण के बाद भी कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें: उपराष्ट्रपति

प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी से व्यवहार करने का आग्रह किया

उपराष्ट्रपति ने हैदराबाद, विजयवाड़ा और नेल्लोर में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक जनांदोलन बन जाना चाहिए और उन्‍होंने प्रत्येक पात्र व्यक्ति से बिना किसी डर या झिझक के आवश्यक खुराक लेने की अपील की।

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और मेडिसिटी हॉस्पिटल्स के सहयोग से हैदराबाद में स्वर्ण भारत ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, श्री नायडू ने कहा कि वैक्सीन लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

टीकों के बारे में अफवाह का विरोध करने का आह्वान करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों, फिल्म और खेल जगत की हस्तियों से कोविड-19 टीकाकरण पर मिथकों और आशंकाओं को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1752804

 

डब्ल्यूएचओ एसईएआरओ में भारत

डॉ. भारती प्रवीण पवार ने डब्ल्यूएचओ एसईएआरओ मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल में कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की

एक विकेंद्रीकृत लेकिन एकीकृत, समग्र सरकार के दृष्टिकोण के साथ, हमने तेजी से कोविड समर्पित इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और स्वास्थ्य कार्यबल को कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन-दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय (डब्ल्यूएचओ-एसईएआरओ) में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति के 74वें सत्र के लिए मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल में दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए भारत की तरफ से हस्तक्षेप की पेशकश की।

कोविड-19 महामारी द्वारा जीवन के हर क्षेत्र के साथ ही जिंदगियों और आजीविकाओं को समान रूप से प्रभावित करने व जानमाल के नुकसान की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, देश ने महामारी के प्रबंधन के लिए सक्रिय, समय-पूर्व, समग्र सरकार, समग्र समाज और जनता पर केंद्रित रणनीति अपनाई थी। हमारी तैयारी और प्रतिक्रिया रणनातियों में अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी कदमों के बारे में फैसला लेने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों के हमारे पिछले अनुभवों और बीमारी की उभरती प्रकृति से जुड़े समकालीन वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग किया गया। बीमारी से लड़ने की भारत की रणनीति पांच स्तम्भों- परीक्षण, निगरानी, उपचार, टीककरण और कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन पर टिकी है। एक विकेंद्रीकृत लेकिन एकीकृत, समग्र सरकार के दृष्टिकोण के साथ, हमारा जोर मुख्य रूप से कोविड समर्पित इन्फ्रास्ट्रक्चर और हमारे स्वास्थ्य कार्यबल को कुशल बनाने पर है।

 

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1752946

केवीआईसी ने गोवा में नौ कोविड-प्रभावित महिलाओं को स्व-रोजगार प्रदान करके मदद की

दूरगामी लाभ वाली एक अनूठी पहल में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने गोवा में नौ महिलाओं के लिए स्थायी स्व-रोजगार का इंतजाम किया है। ये वे महिलाएं हैं जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने प्रियजनों को खोया और वे बेहद गंभीर संकट में थीं। घर में कमाने वाले सदस्य को महामारी में खोने के दु:ख, निराशा और आजीविका के संकट के बीच, इन महिलाओं को केवीआईसी ने अपनी प्रमुख योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत अपनी खुद की विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह देश में पहली बार है कि कोई सरकारी एजेंसी महामारी से प्रभावित कमजोर लोगों के लिए आजीविका निर्माण में सहायता कर रही है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1752886

 

महत्वपूर्ण ट्वीट

***

एमजी/एएम/एसके



(Release ID: 1752962) Visitor Counter : 231