कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) समारोह के हिस्से के रूप में कोयला मंत्रालय के कोल इंडिया लिमिटेड की पर्यावरण-अनुकूल पहल


कैब चालकों और स्ट्रीट वेंडरों के बीच जूट और कपड़े के थैले बांटे गए

Posted On: 01 SEP 2021 2:42PM by PIB Delhi

आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) समारोह के हिस्से के रूप में, कोयला मंत्रालय के तहत कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोलकाता शहर और उसके आसपास सैकड़ों स्ट्रीट वेंडरों व कैब/रिक्शा चालकों को जूट और कपड़े के थैलों के वितरण के माध्यम से एक अभिनव कदम उठाया है। इन थैलों का वितरण एक हफ्ते तक चलने वाला अभियान है और इस पर्यावरण-अनुकूल पहल के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर थैले बांटे जाएंगे। वहीं, हरित ऊर्जा के संदेश को फैलाने के लिए वितरण टीम के साथ एकेएएम बैनरों से सुसज्जित एक समर्पित ई-रिक्शा चलेगा।

यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश को फैलाएगा और उपयोगकर्ताओं को दैनिक उद्देश्यों के लिए एकल उपयोग (सिंगल यूज) प्लास्टिक में कमी के साथ जूट व कपड़े के थैले जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001FYM2.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BQ0L.jpg

 

उपरोक्त के अलावा, डीएवी गिरिडीह में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र ने एक विशेष पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता का विषय “गो ग्रीन, ड्रिंक क्लीन” था। इसमें छात्रों ने अपने विचारों को चित्रित किया और अपने रचनात्मक व प्रेरक चित्रों के जरिए सतत विकास के संदेश को रेखांकित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003UK5S.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0041968.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005S87H.jpg

                   ***************

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस


(Release ID: 1751089) Visitor Counter : 580