सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति कल खादी भारत क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे

Posted On: 30 AUG 2021 3:54PM by PIB Delhi

भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू कल नई दिल्ली में 'खादी के साथ अमृत महोत्सव' नामक डिजिटल क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए क्विज़ को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

क्विज़ प्रतियोगिता जनता को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और स्वतंत्रता पूर्व युग के बाद से खादी की विरासत से जोड़ने का प्रयास करेगी। इसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वदेशी आंदोलन में खादी की भूमिका और भारतीय राजनीति से संबंधित प्रश्न शामिल हैं।

क्विज़ प्रतियोगिता 15 दिनों तक (31 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021) तक चलेगी जिसमें हर दिन केवीआईसी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। क्विज़ में भाग लेने के लिए https://www.kviconline.gov.in/kvicquiz/पर जाना होगा। प्रतिभागियों को 100 सेकंड के भीतर सभी पांच सवालों के जवाब देने होंगे। क्विज़ प्रतिदिन सुबह 11 बजे शुरू होगा और अगले 12 घंटों तक यानी रात 11 बजे तक खुला रहेगा।

न्यूनतम समय सीमा में अधिकतम सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को दिन के लिए विजेता घोषित किया जाएगा। हर दिन कुल 21 विजेताओं (1 प्रथम पुरस्कार, 10 द्वितीय पुरस्कार और 10 तृतीय पुरस्कार) की घोषणा की जाएगी। कुल मिलाकर 80,000 रुपये मूल्य के खादी इंडिया ई-कूपन विजेताओं को प्रत्येक दिन दिए जाएंगे, जिन्हें केवीआईसी के ऑनलाइन पोर्टल www.khadiindia.gov.in पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

***

एमजी/एएम/पीके/एसएस


(Release ID: 1750510) Visitor Counter : 518