रक्षा मंत्रालय

सेलुलर जेल में स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्‍योति

Posted On: 05 AUG 2021 11:49AM by PIB Delhi

मुख्य बिन्‍दु -

· अंडमान और निकोबार कमान ने 1971 के युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेलुलर जेल में कार्यक्रम आयोजित किए

· आर्मी कंपोनेंट कमांडर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे

· पूर्व सैनिकों, सैन्य अधिकारियों और गणमान्य व्‍यक्तियों ने समारोह में हिस्‍सा लिया

 

वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ समारोह आयोजित करने के क्रम में अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के पोर्ट ब्‍लेयर स्थित सेलुलर जेल में स्‍वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्‍योति लायी गयी। अंडमान एवं निकोबार कमान (एएनसी) ने सेलुलर जेल में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये। इन कार्यक्रमों में संयुक्‍त सेनाओं के दस्‍ते द्वारा बैंड डिस्‍पले, एक प्रकाश एवं ध्‍वनि शो और 1971 युद्ध पर आधारित एक लघु फिल्‍म शामिल हैं।  

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SSNF.jpg

आर्मी कंपोनेंट कमांडर ब्रिगेडियर राजीव नागयाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

पूर्व सैनिक, सैन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। आर्मी कंपोनेंट कमांडर ने मातृभूमि के विभिन्‍न हिस्‍सों से मिट्टी संग्रह की राष्‍ट्रीय पहल के हिस्‍से के रूप में सेलुलर जेल से मिट्टी का संग्रह किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00244R9.jpg

भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन के एक प्रतीक के रूप में सेलुलर जेल का गौरवपूर्ण स्‍थान है। इसे काला पानी के रूप में भी जाना जाता है, जेल का इस्‍तेमाल राजनीतिक कैदियों को दूरस्थ द्वीपसमूह में निर्वासित करने के लिए किया जाता था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विनायक दामोदर सावरकर, बटुकेश्वर दत्त, योगेन्द्र शुक्ला और वी.ओ. चिदंबरम पिल्लई को यहां कैद किया गया था। आज यह सेलुलर जेल एक राष्ट्रीय स्मारक है।

-----

एमजी/एएम/एसकेएस/जीआरएस


(Release ID: 1742685) Visitor Counter : 786