रक्षा मंत्रालय

भारत-चीन कोर कमांडर स्तरीय बैठक के 12वें दौर पर जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य

Posted On: 02 AUG 2021 5:34PM by PIB Delhi

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय बैठक का 12वां दौर भारत की ओर चुशुल-मोल्दो सीमा स्थल पर आयोजित किया गया । बैठक का यह दौर दिनांक 14 जुलाई को दुशांबे में भारत और चीन जनवादी गणराज्य के विदेश मंत्रियों की बैठक और 25 जून को आयोजित भारत-चीन सीमा मामलों (डब्लूएमसीसी) पर परामर्श और समन्वय के लिए निर्मित कार्यतंत्र की 22वीं बैठक के बाद आयोजित किया गया ।

दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य वापसी से जुड़े बचे हुए क्षेत्रों के समाधान के विषय पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने यह नोट किया कि बैठक का यह दौर रचनात्मक था जिसने आपसी समझ को और बढ़ाया। वे दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार इन शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और बातचीत और वार्ता की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए।

दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि आखिरकार वो पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभावी प्रयास जारी रखेंगे और साझा तौर पर शांति बनाए रखेंगे ।

***

एमजी/एएम/एबी/डीए


(Release ID: 1741646) Visitor Counter : 555