युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक कल नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के  दौरान भारतीय एथलीटों का उत्साहवर्धन करेंगे

Posted On: 22 JUL 2021 8:59PM by PIB Delhi

मुख्य बातें:

हमारे एथलीटों को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर के पूर्व-एथलीट और अन्य गणमान्य सहित सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

32वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का शुभारंभ कल टोक्यो में हो रहा है, इस अवसर पर, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से उद्घाटन समारोह को देखेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित #चीयर4इंडियाअभियान के एक अंग के रूप में हमारे एथलीटों को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर के पूर्व-एथलीट और अन्य गणमान्य व्यक्तियोंसहित सभी क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद सहित अन्य गणमान्यों के भी शामिल होने की उम्मीद हैं।

भारत ने इस ओलंपिक में 127 एथलीटों का अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 56 एथलीटों का सर्वाधिक महिला प्रतिनिधित्व भी शामिल है।

****

एमजी/एएम/एसएस/डीसी



(Release ID: 1737951) Visitor Counter : 284