सूचना और प्रसारण मंत्रालय

हैदराबाद और एआईआर कोडाइकनाल की न्यूज़ऑनएयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम इंडिया रैंकिंग बेहतर हुई

Posted On: 15 JUL 2021 2:47PM by PIB Delhi

भारत के शीर्ष शहरों की नवीनतम रैंकिंग, जहां न्यूज़ऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं, में हैदराबाद ने चेन्नई से अपना तीसरा स्थान पर वापस ले लिया है, जबकि पुणे और बेंगलुरु लगातार चौथे सप्ताह के लिए क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जयपुर की रैंकिंग बेहतर हुई है और यह 8वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि भोपाल नीचे खिसककर 9 वें स्थान पर चला गया।   

 

भारत में शीर्ष एआईआर स्ट्रीम की रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए हैं, जहां एआईआर कोडैकनाल 10वें पायदान से 8वें पायदान पर पहुँच गया है। रेनबो कन्नड़ कामनबिलु चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि एआईआर पुणे नीचे खिसककर 5वें स्थान पर आ गया है।

ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाओं को प्रसार भारती के आधिकारिक ऐप न्यूज़ऑनएयर ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाता है। न्यूज़ऑनएयर  ऐप पर इस ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम के बड़ी संख्या में श्रोता हैं, जो न केवल भारत में, बल्कि 85 से अधिक देशों और दुनिया भर के 8000 शहरों में मौजूद हैं।

भारत के शीर्ष शहरों पर एक नज़र डालें जहां न्यूज़ऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं। आप भारत में न्यूज़ऑनएयर ऐप पर शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम और शहर-वार रैंकिंग भी देख सकते हैं। ये रैंकिंग 16 जून से 30 जून, 2021 तक के पाक्षिक आंकड़ों पर आधारित हैं।

 

न्यूज़ऑनएयर शीर्ष 10 भारतीय शहर

स्थान 

शहर

1

पुणे

2

बेंगलुरु

3

हैदराबाद

4

चेन्नई

5

मुंबई

6

दिल्ली एनसीआर

7

एर्नाकुलम

8

जयपुर

9

भोपाल

10

पटना

 

 

भारत में न्यूज़ऑनएयर शीर्ष स्ट्रीम

 

स्थान 

एआईआर स्ट्रीम

 

1

विविध भारती राष्ट्रीय

2

न्यूज़ 24x7

3

एआईआर मलयालम

4

रेनबो कन्नड़  कामनबिलु

5

एआईआर पुणे

6

अस्मिता मुंबई

7

एफएम रेनबो दिल्ली 

8

एआईआर कोडाइकनाल

9

एफएम गोल्ड दिल्ली

10

एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो

 

 

न्यूज़ऑनएयर शीर्ष 10 एआईआर स्ट्रीम - शहर-वार (भारत)

 

#

पुणे

बेंगलुरु

हैदराबाद

चेन्नई

मुंबई

1

विविध भारती राष्ट्रीय

विविध भारती राष्ट्रीय

विविध भारती राष्ट्रीय

एआईआर कोडईकनाल

विविध भारती राष्ट्रीय

2

एआईआर पुणे

रेनबो कन्नड़ कामंबिलू

एफ एम रेनबो विजयवाड़ा

एआईआर चेन्नई रेनबो

अस्मिता मुंबई

3

एआईआर पुणे एफएम

एआईआर धारवाड़

एआईआर तेलुगु

विविध भारती राष्ट्रीय

एफ एम रेनबो मुंबई

4

एआईआर शोलापुर

विविध भारती बेंगलुरु

एआईआर हैदराबाद वीबीएस

एआईआर तिरुचेन्नापल्ली  एफएम

न्यूज़ 24x7

5

अस्मिता मुंबई

एआईआर कन्नड़

एआईआर हैदराबाद एफएम रेनबो

एआईआर कोयम्बटूर एफ एम रेनबो

एफ एम गोल्ड मुंबई

6

एआईआर जलगाँव

एआईआर मैसूरू

वीबीएस विजयवाड़ा

एआईआर पुदुचेरी रेनबो

एआईआर पुणे

7

एफ एम रेनबो मुंबई

न्यूज़ 24x7

एआईआर हैदराबाद ए

एआईआर तमिल

एआईआर पुणे एफएम

8

एआईआर औरंगाबाद

एआईआर बेंगलुरु

एआईआर कुरनूल

एआईआर चेन्नई वीबीएस

एआईआर मुंबई वीबीएस

9

एआईआर अहमदनगर

एआईआर मलयालम

एआईआर तिरुपति

एआईआर कराइकल

एफएम गोल्ड दिल्ली

10

एआईआर सांगली

एआईआर रंगम

एआईआर विशाखापत्तनम पी सी

एआईआर चेन्नई पी सी

एआईआर रत्नागिरी

 

 

 

#

दिल्ली एन सी आर

एर्नाकुलम

जयपुर

भोपाल

पटना

1

विविध भारती राष्ट्रीय

एआईआर मलयालम

विविध भारती राष्ट्रीय

विविध भारती राष्ट्रीय

विविध भारती राष्ट्रीय

2

न्यूज़ 24x7

एआईआर कोच्ची एफएम रेडियो

न्यूज़ 24x7

न्यूज़ 24x7

एआईआर पटना  Patna

3

एफएम गोल्ड दिल्ली

एआईआर अनंतपुरी

एआईआर जयपुर पीसी

एआईआर रायपुर

न्यूज़ 24x7

4

एफएम रेनबो दिल्ली

एआईआर त्रिशूर

एआईआर जोधपुर पीसी

एआईआर इंदौर

एफएम रेनबो दिल्ली

5

वीबीएस दिल्ली

एआईआर कालीकट

एआईआर सूरतगढ़

एआईआर भोपाल

एफएम गोल्ड दिल्ली

6

दिल्ली इन्द्रप्रस्थ

एआईआर मंजेरी

एआईआर कोटा

एआईआर छतरपुर

एआईआर दरभंगा

7

दिल्ली राजधानी

एआईआर कोझीकोड एफएम

एआईआर  जोधपुर रेनबो

एफएम रेनबो दिल्ली

एआईआर रांची i

8

एआईआर अल्मोडा

एआईआर  कोच्चि

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम गोल्ड दिल्ली

एआईआर सासाराम

9

एआईआर मलयालम

एआईआर कन्नूर

एफएम रेनबो दिल्ली

एआईआर खंडवा

वीबीएस दिल्ली

10

एफएम रेनबो लखनऊ

विविध भारती राष्ट्रीय

एआईआर अलवर

एआईआर अंबिकापुर

एआईआर भागलपुर

 

****

एमजी/एएम/जेके/डीवी          

       


(Release ID: 1735982) Visitor Counter : 349