वित्‍त मंत्रालय

डॉ. भागवत किशनराव कराड ने वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार संभाला

Posted On: 08 JUL 2021 2:09PM by PIB Delhi

डॉ. भागवत किशनराव कराड़ ने आज यहां वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाललिया।

डॉ. भागवत किशनराव कराड़ ने आज नार्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला

डॉ. कराड पहली बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं। जनसेवा में सक्रिय रहकर वह औरंगाबाद नगर निगम के मेयर और मराठवाड़ा विधिक विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। डॉ. कराड 64 वर्ष के हैं और पेशे से डॉक्टर हैं।

एमबीबीएस की डिग्री के अलावा डॉ. कराड जनरल सर्जरी में एमएस, पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से जनरल सर्जरी में एफसीपीएस और मुंबई यूनिवर्सिटी से एमएस हैं।

 

एमजी/एएम/एजी/डीसी


(Release ID: 1733661) Visitor Counter : 509