सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

विषय: सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) -2: भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा हासिल करना और पोषण में सुधार तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना

Posted On: 29 JUN 2021 3:11PM by PIB Delhi

दैनिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व को मानते हुए और इसके उपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत सरकार 29 जून को महान सांख्यिकीविद् स्वर्गीय प्रो पी.सी.महालनोबिस की जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाती रही है।

वर्तमान कोविड-19 महामारी के कारण सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन  मंत्रालय  ने सांख्यिकीदिवस, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मोड में मनाया। इस कार्यक्रम को मंत्रालय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम भी किया गया। सांख्यिकी दिवस2021 के लिए चयनित विषय सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) -2 (भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना और बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना) है।

इस अवसर पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को वर्चुअल मोड के माध्यम से संबोधित किया।राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार रॉय, मुख्य सांख्यिकीविद् और सांख्यिकी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. जी पी सामंता, भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशकप्रो. संघमित्रा बंदोपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के मुख्य सांख्यिकीविद श्री पिएत्रो जेनारी, संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सुश्री रेनाटा लोक-डेसालियन ने अपने संदेश भेजे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें वर्चुअल रूप में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर.बी.बर्मन को लाइफटाइम एचीवमेंट (आजीवन उपलब्धियों) के लिए शासकीय सांख्यिकी-2021प्रो. पी.सी. महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।45 वर्ष से अधिक आयु के सेवारत शासकीय सांख्यिकी श्रेणी में शासकीय सांख्यिकी-2021 प्रो पी.सी.महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर डॉ. सीताभ्रा सिन्हा को प्रदान किया गया।युवा सांख्यिकीविदों के लिएप्रो.सी.आर. राव राष्ट्रीय पुरस्कार सांख्यिकी-2021 भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. किरणमय दास को दिया गया।कार्यक्रम में इन राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अखिल भारतीय स्तर पर मंत्रालय द्वारा आयोजित सांख्यिकी से संबंधित विषय पर स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 'ऑन द स्पॉट निबंध लेखन प्रतियोगिता' के विजेताओं को भीकार्यक्रम में वर्चुअल रूप में सम्मानित किया गया।

मंत्रालय द्वारा सांख्यिकी दिवस के विषय पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई। इसके अलावा, आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के भाग के रूप मेंमंत्रालय ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) - नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क (एनआईएफ) - संस्करण 3.1, एनआईएफ प्रगति रिपोर्ट 2021 और एसडीजी की एनआईएफ प्रगति रिपोर्ट 2021 (संस्करण 3.1) पर डेटा स्नैपशॉट भी जारी किया।

 

एमजी/एएम/एजी/डीसी



(Release ID: 1731159) Visitor Counter : 605