पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओपेक महासचिव के साथ उच्च स्तरीय परामर्श बैठक में कच्चे तेल की कीमतों पर चिंता व्यक्त की
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्पादन कटौती को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का आग्रह किया
ओपेक का अनुमान है कि भारत 2021 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश होगा
Posted On:
24 JUN 2021 6:35PM by PIB Delhi
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज ओपेक के महासचिव महामहिम डॉ. मोहम्मद सानुसी बरकिंडो के साथ एक उच्च स्तरीय परामर्श बैठक की। श्री प्रधान ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से उपभोक्ताओं और अर्थव्यवस्था में तेजी से होने वाले सुधार पर पड़ने वाले नकारात्मक असर पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतें भारत में बढ़ती महंगाई का चिंताजनक दबाव बढ़ा रही हैं।
दोनों पक्षों ने हाल के तेल बाजार के विकास, तेल की मांग में सुधार के रुझान, आर्थिक विकास के पूर्वानुमान और पारस्परिक हित के अन्य मुद्दों के बीच ऊर्जा चुनौतियों पर काबू पाने पर बातचीत की। श्री प्रधान ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के अपने अनुरोध को दोहराया और इस बात पर भी जोर दिया कि कच्चे तेल की कीमतें एक उचित बैंड के भीतर रहनी चाहिए, जो उपभोक्ताओं और उत्पादकों दोनों के परस्पर हित में होगी और वह खपत-आधारित रिकवरी को प्रोत्साहित करेंगी।
श्री प्रधान ने ओपेक महासचिव डॉ. बरकिंडो और प्रमुख सहयोगी देशों सऊदी अरब और यूएई को कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान सहयोग करने, विशेष रूप से दवाओं, आईएसओ कंटेनर, एलएमओ और प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के लिए आभार व्यक्त किया और उनके कदमों की प्रशंसा भी की। उन्होंने ओपेक के उस अनुमान पर प्रसन्नता व्यक्त की जो दर्शाता है कि भारत 2021 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश होगा।
भारत पहले उच्च स्तरीय ओपेक-इंडिया एनर्जी के बाद से ओपेक के साथ तकनीकी सहयोग, विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और अन्य सहयोगों का विस्तार कर रहा है।
*****
एमजी/एएम/पीएस/डीवी
(Release ID: 1730140)
Visitor Counter : 324