नागरिक उड्डयन मंत्रालय

जलमार्ग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज भारत में सीप्लेन सुविधाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


समझौता ज्ञापन से भारत में नए जल हवाई अड्डों के विकास में तेजी लाने और नए समुद्री विमान मार्गों के संचालन में मदद मिलेगी: श्री हरदीप पुरी

यह न केवल सीप्लेन के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देकर पूरे देश में निर्बाध कनेक्टिविटी बनाएगा बल्कि इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा: श्री मनसुख मंडाविया

Posted On: 15 JUN 2021 3:41PM by PIB Delhi

भारत में समुद्री विमान सेवाओं के विकास के लिए भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आज हस्ताक्षर किए गए। माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, श्री मनसुख मंडाविया और माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी आज यहां आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MJ9S.jpg

भारत में सीप्लेन प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। यह समझौता ज्ञापन भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़ान के तहत भारत के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर सीप्लेन सेवाओं के गैर अनुसूचित/अनुसूचित संचालन के विकास की परिकल्पना करता है। समझौता ज्ञापन के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक समन्वय समिति का गठन समुद्री विमान सेवाओं के संचालन को विभिन्न स्थानों पर समय पर पूरा करने के लिए किया जाना है। दोनों मंत्रालय और सागरमला डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड सभी एजेंसियों द्वारा चिन्हित/सुझाए गए सीप्लेन परिचालन मार्गों के संचालन पर विचार करेंगे।

 जलमार्ग मंत्रालय हवाई जहाजों/स्थानों के वॉटर फ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान करेगा और विकसित करेगा और समुद्री विमानों के संचालन को शुरू करने के लिए सुविधाओं के विकास में शामिल सभी गतिविधियों के लिए समय-सीमा को परिभाषित करके नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के समन्वय में आवश्यक वैधानिक मंजूरी/अनुमोदन प्राप्त करेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय अपने वाणिज्यिक विचार के आधार पर बोली लगाने और संभावित एयरलाइन ऑपरेटरों का चयन बोली प्रक्रिया के माध्यम से करेगा। साथ ही वह जलमार्ग मंत्रालय द्वारा पहचाने गए स्थानों/ मार्गों को शामिल करेगा और उड़ान योजना दस्तावेज में बोली प्रक्रिया के माध्यम से पहचाने गए मार्गों को शामिल करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रायल क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़ान के तहत प्रदान किए गए जल हवाई अड्डों के संबंध में धन/वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भी बाध्य है और समुद्री विमानों के संचालन के लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समन्वय करने की जिम्मेदार भी इस मंत्रालय पर है।

इस अवसर पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस पुरी ने कहा कि दोनों मंत्रालयों के बीच यह समझौता ज्ञापन नए जल हवाई अड्डों के विकास में तेजी लाने और भारत में नए समुद्री मार्गों के संचालन में मदद करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे भारत में एक नई तरह की पर्यटन सेवा के प्रावधान को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भारतीय समुद्री और नागरिक उड्डयन क्षेत्र दोनों के लिए एक गेम चेंजर होगा क्योंकि यह न केवल सीप्लेन के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देकर पूरे देश में निर्बाध कनेक्टिविटी बनाएगा बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

***

एमजी/एएम/पीके/सीएस



(Release ID: 1727350) Visitor Counter : 244