रक्षा मंत्रालय

भारतीय सैन्य अकादमी से 12 जून 2021 को 425 जेंटलमैन कैडेट पास आउट

Posted On: 12 JUN 2021 2:38PM by PIB Delhi

148 रेगुलर कोर्स और 131 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के 425 जेंटलमैन कैडेट्स, जिनमें नौ मित्र देशों के 84 जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं, ने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से कोविड-19 के सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पास आउट किया। जेंटलमैन कैडेट्स ने प्रेरक उत्साह व जोश का प्रदर्शन किया और एक उत्कृष्ट परेड की, जिसकी समीक्षा पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने की।

पश्चिमी सेना के कमांडर ने उत्कृष्ट परेड, विशुद्ध उपस्थिति के साथ-साथ फुर्तीला और समन्वित अभ्यास संचलन (मूवमेंट) के लिए प्रशिक्षकों व जेंटलमैन कैडेटों की सराहना की, जो युवा नेताओं के आत्मसात किए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों को दर्शाता है। सेना कमांडर ने पासिंग आउट कोर्स के माता-पिता की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए इस तरह के एक महान पेशे को चुनने के लिए प्रेरित किया।

संपूर्ण समारोह मास्क और दस्ताने पहनने सहित कोविड सावधानियों के साथ आयोजित किया गया और चेटवुड इमारत की पृष्ठभूमि में ड्रिल स्क्वायर के ऊपर से परेड करते समय पंक्तिबद्ध जवानों के बीच उचित दूरी को अपनाया गया।

जेंटलमैन केडेट्स के माता-पिता द्वारा पारंपरिक रूप से किया जाने वाला 'पिपिंग समारोह' इस बार कर्मचारियों और प्रशिक्षकों के सख्त सामाजिक दूरी और व्यक्तिगत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।

समीक्षा अधिकारी ने निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए:-

  • प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार बटालियन के अवर अधिकारी मुकेश कुमार को प्रदान किया गया।
  • अकादमी के अवर अधिकारी दीपक सिंह को ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर जेंटलमैन कैडेट के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
  • आर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक बटालियन के अवर अधिकारी मुकेश कुमार को प्रदान किया गया।
  • ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर रहने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए कांस्य पदक अकादमी कैडेट एडजुटेंट लवनीत सिंह को दिया गया।
  • जूनियर अंडर ऑफिसर दक्ष कुमार पंत को टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स से मेरिट की सूची में पहले स्थान पर आने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक प्रदान किया गया।
  • विदेशी जीसी से मेरिट सूची में पहले स्थान पर आने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक जूनियर अंडर ऑफिसर किनले नोरबू को दिया गया।
  • स्प्रिंग टर्म 2021 के लिए सभी 16 कंपनियों में पहला स्थान हासिल करने के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर डोगराई कोय को प्रदान किया गया।

मौजूदा कोविड स्थितियों के चलते छोटे प्रारूप में आयोजित किए जाने के दौरान पासिंग आउट परेड ने अपनी औपचारिक भव्यता को बरकरार रखा। इस परेड से पहले अकादमी युद्ध स्मारक में एक विधिपूर्वक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अकादमी ने अपने उन 889 बहादुरों को याद किया जिन्होंने कई वर्षों से राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। सभी प्रशिक्षुओं ने उसी शौर्य और नि:स्वार्थ साहस के रास्ते पर चलने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20210612-WA0006CE0B.jpg

************

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस



(Release ID: 1726607) Visitor Counter : 366