महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने देश के नागरिकों से बाल श्रम के मामलों की जानकारी ‘पेंसिल पोर्टल’ या ‘चाइल्डलाइन-1098’ पर देने की अपील की

Posted On: 12 JUN 2021 2:45PM by PIB Delhi

   केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और वस्‍त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने देश के नागरिकों से अपील की है कि वे बाल श्रम के मामलों की जानकारी ‘पेंसिल पोर्टल’ पर या ‘चाइल्डलाइन-1098’ पर कॉल करके दें। आज ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर श्रीमती ईरानी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘शिक्षा और खुशहाल बचपन हर बच्चे का अधिकार है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर, आइए हम सभी बाल श्रम की समस्‍या से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। लोगों की भागीदारी से ही हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे बच्चों को वह बचपन मिले जिसके वे हकदार हैं।’

    

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्‍येक नागरिक से यह अपील करती हूं कि वे बाल श्रम के मामलों की जानकारी पेंसिल पोर्टल https://pencil.gov.in पर /अथवा चाइल्डलाइन-1098 पर कॉल करके दें। क्योंकि... हम अपने बच्चों के ऋणी हैं जो हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं।

 

‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर साल 12 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने वर्ष 2002 में ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की शुरुआत की, ताकि इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जा सके कि पूरी दुनिया में बाल श्रम किस हद तक है और इसे खत्म करने के लिए कौन-कौन से कदम एवं प्रयास आवश्यक हैं।

***

एमजी/एएम/आरआरएस – 9692    


(Release ID: 1726545) Visitor Counter : 381