रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

सरकार के व्यापार मार्जिन सीमित करने से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कीमतें 54 प्रतिशत कम हुईं


ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए टीएमआर के परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं को हुई बचत

संशोधित एमआरपी 9 जून, 2021 से प्रभावी

Posted On: 11 JUN 2021 6:41PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 3 जून, 2021 को जारी अधिसूचना के माध्यम से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पर वितरक के लिए मूल्य (पीटीडी) स्तर पर व्यापार मार्जिन 70 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। इस क्रम में, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों के कुल 104 विनिर्माताओं/ आयातकों ने 252 उत्पादों/ ब्रांडों के लिए संशोधित एमआरपी जमा की हैं।

संबंधित 70 उत्पादों/ ब्रांडों की कीमतों में 54 प्रतिशत तक की कमी के परिणाम स्वरूप, एमआरपी में 54,337 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है। इसके अलावा 58 ब्रांडों की कीमतों में 25 प्रतिशत तक और 11 ब्रांडों की कीमत में 26-50 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई है। 252 उत्पादों/ ब्रांडों में से 18 उत्पादों/ ब्रांडों की कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है। इस प्रकार, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों के व्यापार मार्जिन युक्तिकरण (टीएमआर) के परिणाम स्वरूप आयातित उत्पादों के गैर वाजिब मुनाफा मार्जिन को खत्म करके उपभोक्ताओं के लिए बचत सुनिश्चित की गई है।

 

एमआरपी में सबसे ज्यादा गिरावट निम्नलिखित श्रेणियों में देखी गई है :

  • पोर्टेबल- 5 एलपीएम (80 उत्पादों में से 19 में)
  • पोर्टेबल- 10 एलपीएम (32 उत्पादों में से 7 में)
  • स्टेशनरी- 5 एलपीएम (46 उत्पादों में से 19 में)
  • स्टेशनरी- 10 एलपीएम (27 उत्पादों में से 13 में)

 

सभी ब्रांडों पर संशोधित एमआरपी 9 जून, 2021 से प्रभावी हैं और सख्त निगरानी व लागू करने के लिए राज्य औषध नियंत्रकों के साथ विशेष विवरण साझा कर दिए गए हैं। एनपीपीए (www.nppa.gov.in) की वेबसाइट पर संबंधित निर्देश उपलब्ध हैं। उपलब्धता की निगरानी के क्रम में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों के विनिर्माताओं/ आयातकों को मासिक स्टॉक विवरण जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

******

एमजी/एएम/एमपी/डीए


(Release ID: 1726353) Visitor Counter : 283