रक्षा मंत्रालय

भारतीय नौसेना के एएलएच एमके III विमान मेडिकल आईसीयू से लैस

Posted On: 30 MAY 2021 4:52PM by PIB Delhi

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा आईएनएस हंसा में आईएनएसए 323 के एएलएच एमके III पर एक मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) स्थापित किया गया है। हर मौसम में कारगर हेलीकॉप्टर एएलएच एमके III के मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) से लैस होने के कारण भारतीय नौसेना अब प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी वायुमार्ग द्वारा गंभीर रोगियों की चिकित्सा हेतु निकासी के लिये इस्तेमाल कर सकती है।

एमआईसीयू में डिफिब्रिलेटर, मल्टीपैरा मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ-साथ इन्फ्यूजन तथा सिरिंज पंप के दो सेट हैं। इसमें रोगी के मुंह या श्वसन मार्ग में स्राव को साफ करने के लिए एक सक्शन सिस्टम भी है। इस प्रणाली को एयरक्राफ्ट की विद्युत आपूर्ति पर ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें चार घंटे का बैटरी बैक-अप भी है। विमान में दो-तीन घंटे में उपकरण लगाकर इसको एयर एंबुलेंस में बदला जा सकता है। एचएएल द्वारा भारतीय नौसेना को दिए जाने वाले आठ एमआईसीयू सेटों में से यह पहला है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix276IK.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix3AXGI.jpeg

------------------------------

एमजी/एएम/एबी/डीवी


(Release ID: 1722973) Visitor Counter : 254