स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 21.89 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गयी


राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.77 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं

Posted On: 25 MAY 2021 2:00PM by PIB Delhi

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। जांच, बीमारी का पता लगाने, उपचार और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ-साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए टीकाकरण भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।

कोविड-19 टीकाकरण की तीसरे चरण की उदारीकृत और त्वरित रणनीति का कार्यान्वयन एक मई 2021 से शुरू हो गया है।

रणनीति के तहत, हर महीने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा मंजूरी प्राप्त किसी भी निर्माता के टीकों की 50 प्रतिशत खुराक भारत सरकार द्वारा खरीदी जाएगी। भारत सरकार ये खुराक राज्य सरकारों को पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि पहले किया जा रहा था।

भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके की 21.89 करोड़ से अधिक खुराक (21,89,69,250) मुफ्त श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद की श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है। इसमें से कुल खपत (अपव्यय सहित) 19,93,39,750 खुराक (आज सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.77 करोड़ से ज्यादा (1,77,67,850) खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है।

इसके अलावा सात लाख (7,00,000) खुराक प्रक्रियारत हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दे दी जाएंगी।

 

एमजी/एएम/पीके/डीसी



(Release ID: 1721614) Visitor Counter : 292