विद्युत मंत्रालय

ओडिशा में कोविड-19 देखभाल के लिए पावरग्रिड की पहल

Posted On: 22 MAY 2021 4:05PM by PIB Delhi

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ‘महारत्न ‘ कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने पूरे देश में अपने कर्मचारियों और कामगारों को मदद पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न कदम उठाए हैं।
 

राउरकेला सब-स्टेशन, ओडिशा परियोजना परिसर, को 100 प्रतिशत कोविड-19 मुक्त बनाने के प्रयास में कोविड मामलों को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए गए। सब-स्टेशन कर्मचारियों, कामगारों और उनके परिवारजनों  के लिए राउरकेला सब-स्टेशन के पास के इलाकों में बड़े पैमान पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट के लिए 19 मई, 2021 को शिविर का आयोजन किया गया।

अंगुल सब-स्टेशन पर भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों, एएमसी फिटरों, चालकों आदि सहित 100 लोगों को टीके लगाए गए। इसी तरह के शिविर बारीपद, कानिहा तथा बोलनगिर सब-स्टेशनों पर भी लगाए गए।

 

***

एमजी/एएम/एजी/डीवी



(Release ID: 1720908) Visitor Counter : 184