कोयला मंत्रालय

कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया में गहरी रूचि

Posted On: 18 MAY 2021 5:04PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने 25 मार्च, 2021 को कोयले की बिक्री के लिए निश्चित की गई सीएम (एसपी) अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम के तहत कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी की यह दूसरी किश्त है, जो भारतीय कोयला क्षेत्र के उदारीकरण का रास्ता दिखाती है, दक्षता में बढ़ोतरी करती है और प्रतिस्पर्धा और निजी क्षेत्र की भागीदारी में वृद्धि होती है, जिनसे एक मजबूत कोयला बाजार के विकास के साथ आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलता है।    

अब तक इस नीलामी किश्त की प्रतिक्रिया शानदार रही है, जो बोली लगाने वालों द्वारा अब तक खरीदे जा रहे लगभग 50 खान विशिष्ट निविदा दस्तावेजों में दिखाई देती है। वही कई अन्य संभावित बोलीदाता नीलामी पोर्टल के माध्यम से निविदा दस्तावेजों के पंजीकरण और खरीद की प्रक्रिया में हैं।

बोली लगाने के इच्छुक पक्षों के लिए निविदा को जमा करने की तारीख को बढ़ाया गया है, ताकि जब राज्यों में लॉकडाउन खत्म हो जाए तब वे खनन स्थल पर जाकर उसे देख सकें।

  

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीए




(Release ID: 1719668) Visitor Counter : 170