रक्षा मंत्रालय
ऑपरेशन समुद्र सेतु II- आईएनएस तरकश कतर से मेडिकल ऑक्सीजन की खेप लेकर पहुंचा
प्रविष्टि तिथि:
12 MAY 2021 5:32PM by PIB Delhi
भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किये गये कोविड राहत अभियान ‘समुद्र सेतु II’ के एक अंग के रूप में आईएनएस तरकश लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) से भरे हुए दो क्रायोजेनिक कंटेनर (प्रत्येक में 20 मीट्रिक टन) और 230 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 12 मई, 2021 को मुंबई पहुंचा।
ये ऑक्सीजन कंटेनर फ्रांसीसी मिशन द्वारा "ऑक्सीजन सॉलिडैरिटी ब्रिज" के हिस्से के रूप में प्रदान किए गए और ऑक्सीजन सिलेंडर कतर में रहने वाले प्रवासी भारतीयों द्वारा उपहार में दिए गए थे।
इन सामग्रियों को महाराष्ट्र के नागरिक प्रशासन, को सौंप दिया गया।


***
एमजी / एएम / आर / डीए
(रिलीज़ आईडी: 1718094)
आगंतुक पटल : 403