PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 05 MAY 2021 7:13PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002SI5N.pnghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001N1A6.jpg

 

  • नई दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल में पीएम केयर्स द्वारा वित्तपोषित दो हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित।
  • कोविड रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति आज से आरंभ होगी।
  • देशव्यापी टीकाकरण अभियान के विस्तार के साथ भारत सबसे तेजी के साथ 16 करोड़ टीके देने वाला देश बना ।
  • टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18-44 आयुवर्ग के 6.7 लाख लाभार्थियों को टीका लगाया गया।
  • बीते 24 घंटे में 3.38 लाखसे ज्यादा लोग संक्रमण से मुक्त हुए।
  • केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 17.02 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक नि:शुल्क प्रदान की हैं।
  • 36 लाख से अधिक की अतिरिक्त खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी कर दी जायेंगी।

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

पत्र सूचना कार्यालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

Image

 

 

नई दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल में पीएम केयर्स द्वारा वित्तपोषित दो हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित। कोविड रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति आज से आरंभ होगी

एक उल्लेखनीय घटनाक्रम में, एक सप्ताह के भीतर नई दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल में पीएम केयर्स द्वारा वित्तपोषित दो हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट संस्थापित कर दिए गए हैं। युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए, दोनों संयंत्रों को कोयंबटूर से तेजी से हवाई जहाज से लाया गया था और कल संस्थापित कर दिया गया था। दोनों ही संयंत्रों से आज से ऑक्सीजन की आपूर्ति आरंभ होगी।

देश में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि पर प्रभावी रूप से ध्यान देते हुए, पीएम केयर्स ने देश भर में 500 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना करने के लिए फंड आवंटित किए हैं। इन संयंत्रों को तीन महीने के भीतर स्थापित किए जाने की योजना है। कुल मिला कर, पांच हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट एम्स ट्रॉमा सेंटर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा हरियाणा के एम्स, झज्जर में स्थापित किए जाएंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009ECV5.jpg
 

पिछले 24 घंटों में 3,82,315 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान सहित दस राज्यों की नए मामलों में 70.91 प्रतिशत की भागीदारी है। राष्ट्रीय मृत्यु दर में निरंतर गिरावट आ रही है और वर्तमान में यह 1.09 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटों में 3780 मौतें दर्ज की गईं।

जानकारी के लिये https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716238

 

केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 17.02 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक नि:शुल्क प्रदान की हैं

कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण का सरल और तेज क्रियान्वयन एक मई, 2021 को शुरू हो गया है। 28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया था। ये सभी लाभार्थी सीधे कोविन पोर्टल पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये पंजीकरण करवा सकते हैं।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 17.02 करोड़ वैक्सीन की खुराक (17,02,410) नि:शुल्क प्रदान की हैं। इनमें से कुछ वैक्सीनों की खपत हुई और कुछ नष्ट हो गईं। ऐसी वैक्सीनों की कुल संख्या 16,07,94,796 खुराक हैं। यह आंकड़ा आज दिनांक 05 मई, 2021 को प्रातः आठ बजे तक का है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 94.47 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक (94,47,614) मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

इसके अलावा 36 लाख(36,37,030)से अधिक की अतिरिक्त खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी कर दी जायेंगी।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716109

प्रधानमंत्री ने टीकों के अपव्यय को कम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टीकों के अपव्यय को कम करने में एक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नर्सों की प्रशंसा की है।उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के एक ट्वीट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा:

हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों को टीकों का अपव्यय कम करने में एक उदाहरण स्थापित करते देखकर अच्छा लग रहा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों के अपव्यय को कम करना महत्वपूर्ण है।

 

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716167

 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (चरण-3) के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों को दो महीनेमई और जून 2021 के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज निम्नलिखित को कार्योत्तर मंजूरी दी है:

  1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (चरण-3) के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन को और दो महीनेमई और जून 2021 के लिए बढ़ाया। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले लगभग 79 करोड़ 88 लाख लाभार्थियों (अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता वाले घर (पीएचएच)) जिनमें सीधे लाभ अंतरण (डीबीटी) वाले लाभार्थी भी शामिल हैं, को प्रतिमाह 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क दिया जाता है I
  2. गेहूं/चावल के संदर्भ में राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का आवंटन खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मौजूदा आवंटन अनुपात के आधार पर तय किया जाएगा। इसके अलावा, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग आंशिक और स्थानीय लॉकडाउन स्थितियों और मानसून, चक्रवात, आपूर्ति श्रृंखला एवं प्रतिकूल मौसम तथा कोविड के कारण उत्पन्न हुई बाधाओं और कोविड से जुड़ी बाधाओं आदि को ध्यान में रखते हुए परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार पीएमजीकेएवाई के अंतर्गत  उठाने/वितरण की अवधि के विस्तार पर निर्णय ले सकता है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716194

 

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों विशेष रूप से कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्रों में अग्नि दुर्घटनाओं के न होने को सुनिश्चित करने के लिए एक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता पर ध्यान देने को कहा

केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हाल के दिनों में अस्पतालों और नर्सिंग होमों में शॉर्ट-सर्किट के कारण हुईं आग की घटनाओं की ओर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का ध्यान आकर्षित किया है।

राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को लिखे गए पत्र में, केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि हाल ही में आग की घटनाओं के संदर्भ में और विशेष रूप से गर्मियों के मौसम के मद्देनजर इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि या तो उच्च तापमान के कारण अथवा  स्वास्थ्य सुविधाओं के भीतर आंतरिक वायरिंग के रखरखाव में कमी या इस पर पड़ने वाले उच्च विद्युत भार के कारण शॉर्ट सर्किटिंग होती है, जिससे आग लगने की घटनाएं होती हैं, इनके परिणामस्वरूप जीवन और आवश्यक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुँचता है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716174

 

34ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी करते हुए 137टैंकरों में 2067मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई

कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में आने वाली बाधाओं पर काबू पाने और नए समाधान तलाशने के लिए भारतीय रेलवे देशभर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुँचाकर लोगों को राहत देने की अपनी यात्रा को जारी रख रहा है। भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 137 टैंकरों के माध्यम से 2067 (अनुमानित) मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचा चुका है।अब तक 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी यात्रा पहले ही पूरी कर चुकी हैं.

जानकारी के लिये:https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716337

 

रेलवे द्वारा 4400 से अधिक कोविड देखभाल कोचों में 70,000 आइसोलेशन बिस्तर उपलब्ध कराये गए

भारतीय रेलवे ने अब तक 4400 रेल डिब्बों को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया है जिसमें लगभग 70,000 बिस्तर तैयार किए गए हैं। यह आइसोलेशन कोच राज्यों की मांग पर भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाए जा सकते हैं। संबंधित जिला प्राधिकरण और रेलवे के बीच त्वरित समझौता ज्ञापनों पर काम किया जा रहा है जिसमें साझा दायित्व और कार्य योजना शामिल है।

ताजा अपडेट के अनुसार नागालैंड और गुजरात ने भी भारतीय रेलवे से आइसोलेशन डिब्बों की मांग की और रेलवे ने इस पर तत्काल कदम उठाते हुए गुजरात के साबरमती और चंडलोडिया तथा नागालैंड के दीमापुर में रेल डिब्बे तैनात कर दिए। रेलवे कोविड-19 दिशा निर्देशों के पालन के साथ-साथ सेवा पर तैनात राज्यों के चिकित्सा कर्मियों को बेहतर कार्य अनुभव और सहूलियतें उपलब्ध कराने के लिए भी प्रतिबद्ध है। कुछ स्थानों पर रेलवे अधिकारी नए प्रकार के लॉजिस्टिकल सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें मरीजों को बिना किसी बाधा के कोविड-19 डिब्बों तक पहुंचाने के लिए रैंप और आइसोलेशन कोच के आसपास के प्लेटफार्म क्षेत्र को अलग से आरक्षित करना शामिल है ताकि चिकित्सा कर्मियों की आवाजाही सुगम रहे और चिकित्सा संबंधी सामानों को भी आसानी से लाया ले जाया जा सके। आइसोलेशन डिब्बों के आसपास शिविर भी लगाए गए हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि रेल कर्मियों ने रैंप्स उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया।

जानकारी के लिये:https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716363

 

3 मई और 9 मई के बीच रेमेडेसिविर की 16.5 लाख शीशी का आवंटन

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा ने कोविड बीमारी के इलाज के लिए दवाओं तथा अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे में एक बैठक की अध्यक्षता की। श्री गौड़ा ने बैठक में रेमेडेसिविर के सभी सात निर्माताओं को एक महीने पहले के 38 लाख शीशी उत्पादन को बढ़ाकर प्रति महीने 1.03 करोड़ शीशी करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई इस क्षमता से इंजेक्शन की घरेलू उपलब्धता में मजबूती आएगी। उन्होंने बताया कि 3 मई और 9 मई की अवधि के बीच सभी राज्यों को रेमेडेसिविर की 16.5 लाख शीशी का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल से कुल आवंटन 34.5 लाख शीशी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों को आवंटन एक गतिशील प्रक्रिया है और आने वाले सप्ताहों में सप्लाई बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716241

 

ऑक्सीजन सिलेंडरों और क्रायोजेनिक टैंकरों / कंटेनरों के आयात के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण

भारत सरकार ने पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर और क्रायोजेनिक टैंकर / कंटेनरों के आयात के लिए वैश्विक निर्माताओं के पंजीकरण एवं अनुमोदन की मौजूदा प्रक्रिया की समीक्षा की है। वर्तमान कोविड महामारी को देखते हुए, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन पंजीकरण और अनुमोदन प्रदान करने से पहले वैश्विक निर्माताओं की उत्पादन सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण नहीं करेगा।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716351

 

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया

18 से अधिक आयु के लिए दूसरा कोविड टीकाकरण शिविर, लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) गुवाहाटी पर आयोजित किया गया । शिविर 3 मई, 2021 को शुरू हुआ और वहां पर अभी टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तक 2000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है और इसमें कल बढ़ोतरी होने की संभावना है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के सहयोग से इस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है। जो शुरू में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर काम करने वाले कई युवा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए था। टीकाकरण की सुविधा हवाई अड्डे पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों, एएआई के कर्मचारियों, एयरलाइंस, एजेंसियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और एलजीबीआई हवाई अड्डे, गुवाहाटी से जुड़े संबंधित पक्षों के लिए भी उपलब्ध है।

जानकारी के लिये:https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1716315

 

महत्वपूर्ण ट्वीट्स

पीआईबी के क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त जानकारी

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि मुंबई और थाणे सहित 15 जिले दैनिक कोविड मामलों में कमी दर्ज कर रहे हैं, हालांकि राज्य के अन्य जिलों में अभी भी बढ़त देखने को मिल रही है। कोल्हापुर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 10 दिन तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, जो कि कल से शुरू होगा। महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने ऑक्सीजन की अपनी दैनिक जरूरत को रेखांकित करते हुए केंद्र को 2 अलग अलग पत्र लिखे।

 

गुजरात: गुजरात में कल 13,050 नये मामले दर्ज किये गये। गुजरात सरकार ने 7 और शहरों में कल से रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है। ये शहर हैं, दीसा, अंकलेश्वर, वापी, मोदासा, राधनपुर, कडी और विसानगर। राज्य में अब कुल 36 शहरों में 6 से 12 मई तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यूं रहेगा। इसी बीच 45 साल से बड़े लोगों के टीकाकरण को एक दिन के लिए रोकने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने इसे आज से फिर शुरू करने का ऐलान किया है। वहीं रेलवे ने अहमदाबाद में साबरमती और चंडलोडिया में 19 आइसोलेशन कोच तैनात किये हैं।

 

राजस्थान: मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों के कारण राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि ऑक्सीजन का परिवहन करने वाले टैंकरों की संख्या 22 से बढ़कर 38 हो गई है, और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण भी शुरू हो गया। करीब एक महीने के बाद, मंगलवार को लगातार तीसरे दिन दैनिक संक्रमण की संख्या में गिरावट आई है। राज्य में पिछले दो दिन में 18,298 और 17,296 मामलों के बाद राज्य में अब 16,974 नए मामले दर्ज किए गए। मंगलवार को राज्य में कुल 154 लोगों की मौत हो गई।

 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश ने कल 12,236 नए कोविड मामले दर्ज किये गये, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,12,666 तक पहुंच गयी। राज्य के सभी जिलों में आज से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। राज्य की सकारात्मकता दर 19.1 प्रतिशत पर आ गई है। राज्य में सक्रिय मामले 86,639 हैं, जबकि 11,249 लोग कल संक्रमण मुक्त हो गये। राज्य आईईसी ब्यूरो के उप निदेशक ने बताया कि टीके की उपलब्धता के अनुसार पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

 

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में, कोविड संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सभी 28 जिलों में दस दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या के आधार पर जिलों की दो श्रेणियां बनाई हैं। पहली श्रेणी में, 26 जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमण की गति धीमी नहीं हुई है। इनमें आदिवासी बस्तर संभाग के सभी सात जिले शामिल हैं। इन जिलों में लॉकडाउन सख्ती से जारी रहेगा। राज्य के सीमावर्ती जिलों में, अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच की जाएगी। बस्तर और सरगुजा संभाग के मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को मितानिन और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मुफ्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

गोवा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा सरकार को राज्य का ऑक्सीजन ऑडिट करने को कहा है। प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार उन्होंने प्रशासन को पूरे राज्य के ऑक्सीजन ऑडिट करने के आदेश दिये हैं, जिसमें गोवा की मौजूदा और भविष्य की आवश्यकता, राज्य में उत्पादित मात्रा और आयातित मात्रा, मरीजों के द्वारा उपयोग, रिसाव और दुरुपयोग को कम करने के कदम, अतिरिक्त स्रोत जिनका उपयोग किया जा सके, बंद पड़े संयंत्रों को फिर से शुरू करने की संभावना आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी होगी। सरकार ने 10 मई तक लागू होने वाले नए प्रतिबंधों के आदेश जारी कर दिये है। इस आदेश से रेस्तरां और दुकानों को गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर रोक लग गयी है।

 

केरल: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्र से राज्य को कम से कम 1,000 मीट्रिक टन आयातित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन आवंटित करने की मदद मांगी है। कल राज्य में दैनिक कोविड 19 मामले 37,000 से अधिक रहे, जिससे ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर भर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में आईसी यूनिट और वेंटिलेटर भर चुके हैं। निजी अस्पतालों में 85 प्रतिशत कोविड बेड भरे हुए हैं। राज्य विशेषज्ञ समिति ने चेतावनी दी है कि राज्य में कोविड रोगियों की संख्या अगले दो हफ्तों में बढ़ने या स्थिर रहने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह की औसत टीपीआर 25.19 है। राज्य को कोविशील्ड वैक्सीन की चार लाख खुराकें मिल चुकी हैं। कल 63,558 लोगों ने टीका लगाया गया। राज्य में अब तक कुल मिलाकर 75,91,524 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें से 61,15,207 को पहली खुराक और 14,76,317 को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

तमिलनाडु: तमिलनाडु को मंगलवार के दिन कोवैक्सिन की लगभग 75,000 खुराक और कोविशील्ड के 20,000 से अधिक शीशियां मिली हैं। अभियान को आधिकारिक तौर पर स्थगित करने के चार दिन बाद, राज्य ने मंगलवार से 18-44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण पंजीकरण खोल दिया; लेकिन सरकार को अभी भी टीकाकरण के लिये लोगों को समय देना बाकी है। मंगलवार रात तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में कम से कम 13 मरीजों की मौत हो गई; मौतों के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। गुरुवार से राज्य भर में लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों से पहले, स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि नए उपायों से शहर में महामारी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। तमिलनाडु ने मंगलवार को कोविड-19 के 21,228 सकारात्मक मामले दर्ज किये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,49,292 हो गई। राज्य में मंगलवार को 144 मौतें हुईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 14,612 पहुंच गयी। राज्य में कल 65,684 लोगों का टीकाकरण हुआ। अब तक राज्य भर में 61,88,845 टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 47,30,022 को पहली खुराक और 14,58,823 को दूसरी खुराक मिली है।

कर्नाटक: नए दर्ज हुए मामले: 44631; कुल सक्रिय मामले: 464363; कोविड से मौतों में बढ़त: 292; कोविड से हुई कुल मौतें: 16538. कल राज्य में 36,344 टीके लगाये गये जिसके साथ टीका लगाने वालों की कुल संख्या बढ़कर99,36,0048 हो गयी। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरी पीयू परीक्षा को स्थगित कर दिया है, और पहली पीयू छात्रों  को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला किया है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के बैंगलोर डिवीजन ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को अब तक वैक्सीन की 10,082 खुराक दी है। वायु सेना और बीएमआरसीएल द्वारा कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) की स्थापना की जा रही है। राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड के समय में काम करने वाले मीडिया कर्मियों को अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के रूप में मानने और उन्हें मुफ्त टीका देने का निर्णय लिया है।

आंध्र प्रदेश: राज्य में 1,15,784 नमूनों के परीक्षण के बाद 20,034 नए कोविड मामले और 82 मौतों दर्ज की गयी हैं। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 12,207 डिस्चार्ज किये गये। राज्य में कल तक कोविड वैक्सीन की कुल 67,42,700 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें 51,98,955 पहली खुराक और 15,43,745 दूसरी खुराक शामिल हैं। राज्य को कोविशील्ड वैक्सीन की पांच लाख खुराकें कल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से प्राप्त हुईं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने  कहा कि राज्य को 15 मई तक 9 लाख वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी और पहली खुराक लेने वालों का टीकाकरण पूरा करने को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य में कोविड वैक्सीन की सीमित उपलब्धता के कारण सरकार ने 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों का टीकाकरण पूरा करने का निर्णय लिया है। राज्य में आज से आंशिक रूप से कर्फ्यू के कारण, एपीएसआरटीसी बसों और अंतर्राज्यीय सेवाओं सहित सभी सार्वजनिक परिवहन को दोपहर से बंद कर दिया जाएगा। इस बीच, राज्य के वन विभाग ने सभी चिड़ियाघर पार्कों को बंद करने की घोषणा की है।

तेलंगाना: राज्य में कल सभी श्रेणियों के लोगों को कोविड वैक्सीन की कुल 47,481 पहली खुराक और 18,070 दूसरी खुराक मिली। अब, राज्य में पहली खुराक पाने वाले लोगों की कुल संख्या 42,24,880 और दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 6,55,455 हो गयी है। इस बीच, राज्य में कुल 6,361 नए दैनिक मामले और 51 मौतें दर्ज हुईं, राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 4,69,722 हो गई और मौतों की संख्या 2,527 हो गई। अब, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 77,704 है। राज्य सरकार ने राज्य में निजी अस्पतालों को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान चलाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। लेकिन इन अस्पतालों को सीधे फार्मा कंपनियों से ही टीके मंगवाने होंगे। राज्य सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण में अभी तक 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय नहीं लिया है।

असम: असम में मंगलवार को कोविड-19 के 4475 नए मामले दर्ज किए हैं। राज्य में कोविड की स्थिति पर जानकारी देते हुए, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि राज्य में 41 मौतें दर्ज की गई हैं और गुवाहाटी के कामरूप मेट्रोपॉलिटन ने सबसे अधिक 1417 कोविड मामले दर्ज किए हैं। सकारात्मकता दर 8.14 प्रतिशत है।

टीकों की कमी के बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 7 मई से जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को शुरू करने की योजना बनाई है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य भर में सकारात्मक मामलों और मौतों दोनों की संख्या में बढ़त के साथ कोविड की स्थिति गंभीर हो रही है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक नए आदेश के अनुसार, कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया जाएगा और सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय 5 मई को दोपहर 2 बजे से बंद हो जाएंगे।

 

मणिपुर: मणिपुर में, कोविड के 432 नये मामले के साथ अब तक सबसे तेज दैनिक बढ़त दर्ज की गयी, इसके साथ 2 और मौतें भी दर्ज हुईं। ग्रेटर इंफाल के क्षेत्रों में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच भी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य को कोविड 19 से लड़ने में मदद के लिए, पश्चिम इम्फाल जिले में कम्युनिटी होम आइसोलेशन सेंटर के रूप में ग्यारह संस्थानों की पहचान की गई है।

 

मेघालय: राज्य में मंगलवार को 339 नये मामलों के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर दर्ज किया, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 2,000 के स्तर से पार हो गयी। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार वायरस के प्रसार को रोकने के लिए और कड़े कदमों की योजना बना रही है, उप मुख्यमंत्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि सरकार हर दिन स्थिति की समीक्षा कर रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मेघालय सरकार 18-44 वर्ष की आयु के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करेगी। मेघालय ने अभी तक इसे शुरू नहीं किया है, हालांकि लाभार्थियों का नामांकन चल रहा है।

 

नागालैंड: राज्य ने मंगलवार को कोविड-19 के 266 नये मामलों के साथ अब तक की सबसे तेज बढ़त और 3 मौतें दर्ज की। सक्रिय मामले 1798 हैं जबकि मामलों की कुल संख्या 14,717 तक पहुंच गयी है। नागालैंड में अब तक 1,71,207 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की कुल 2,16,761 खुराकें दी गई हैं। उनमें से, 51,004 फ्रंटलाइन कर्मचारी, 14,919 स्वास्थ्य कर्मी और 45 वर्ष से ऊपर के 1,05,284 व्यक्ति और वरिष्ठ नागरिक हैं। दिमापुर, कोहिमा में आज शाम 7 बजे से नए कंटेनमेंट प्रतिबंध लागू हो गए हैं। दीमापुर में गाड़ियों के लिये ऑड ईवन नियम लागू होगा।

नागा अस्पताल प्राधिकरण, कोहिमा में लगाया गया नया ऑक्सीजन संयंत्र 2 दिनों के भीतर कार्य शुरू कर देगा। प्लांट से प्रतिदिन 4,32,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।

त्रिपुरा: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 271 नए मामले दर्ज किए गए और जिनमें से 172 पश्चिमी त्रिपुरा जिले के हैं। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 1,666 हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 4 लाख टीके जल्द ही राज्य को मिलने वाले हैं।

 

सिक्किम: राज्य भर में खुले 56 टीकाकरण केंद्रों से मंगलवार को कुल 2,417 वैक्सीन की खुराक दी गई।

इसके साथ, सिक्किम में अब तक दी जा चुकी टीकों की संख्या 2,10,281 पर पहुंच गयी है। सिक्किम में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 150 हो गयी है। हर दिन आने वाले दैनिक मामले 230 से ऊपर बने हुए हैं। सिक्किम में कोरोनावायरस के नए सक्रिय मामले 1,930 हैं। इनमें से 10 मरीज एसटीएनएम अस्पताल के आईसीयू सुविधा में भर्ती हैं। इसी 24 घंटों के दौरान राज्य में एक और मौत दर्ज की गई, जिससे राज्य में मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 151 हो गई।

 

पंजाब: परीक्षण में सकारात्मक पाये गये रोगियों की कुल संख्या 399556 है। सक्रिय मामलों की संख्या 61935 है। कुल मौतों की संख्या 9645 है। कोविड 19 टीके की पहली खुराक पाने वालों (हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारी) की कुल संख्या 6,86,286 है। कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक पाने वालों (हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारी) की कुल संख्या 197832 है। 45 साल से ऊपर टीके की पहली खुराक पाने वालों की संख्या 2377998 है। 45 साल से ऊपर टीके की दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 246446 है।

 

हरियाणा: अब तक सकारात्मक पाये गये नमूनों की कुल संख्या 543559 है। सक्रिय कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 108830 है। कुल मौतों की संख्या 4779 है। अब तक कुल 39,71,532 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

 

चंडीगढ़: प्रयोगशाला से पुष्टि हुए कुल कोविड-19 मामले 45976 हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8170 है। अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 518 है।

 

हिमाचल प्रदेश: अब तक कोविड संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 110945 है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23572 है। अब तक दर्ज हुई कुल मौतें 1647 है।

********

 

एमजी/एएम/एसएस/डीसी



(Release ID: 1716531) Visitor Counter : 275


Read this release in: English , Punjabi , Gujarati