स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी नवीनतम जानकारी


विस्तारित योग्य जनसंख्या समूहों के लिये पंजीकरण के पहले दिन को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना किसी तकनीकी गड़बड़ के काम जारी रहा

80 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया

पहले तीन घंटों के भीतर 38.3 करोड़ एपीआई हिट्स (शाम 7:00 बजे तक)

Posted On: 28 APR 2021 9:15PM by PIB Delhi

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण, भारत सरकार के नियंत्रण और प्रबंधन की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोविड-19 टीकाकरण की एक उदारीकृत और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति एक मई, 2021 से लागू की जाएगी। कल शाम चार बजे से नए पात्र जनसंख्या समूहों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया। नये लाभार्थी सीधे कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) पर या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

को-विन सॉफ्टवेयर एक मजबूत, भरोसेमंद और तेजी से काम करने वाली तकनीक पर आधारित है। यह कोविड-19 टीकाकरण के लिए किसी भी समय कहीं भी पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है। सर्वर और अन्य मापदंडों की क्षमता को टीकाकरण के अभूतपूर्व पैमाने से मेल खाने के लिए तैयार किया गया है ताकि कोविन प्रणाली नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करें। इसे डिजाइन करते समय विशिष्टता, गति और मापनीयता को ध्यान में रखा गया और सभी घटकों को पोर्टेबल, अत्यधिक और गैरजरूरी निर्भरता के बिना एक साथ काम करने के हिसाब से ढाला गया।

मीडिया में आयी कुछ खबरों में आज कहा गया कि को-विन प्लेटफॉर्म सर्वर पर काफी दबाव डाल रहा था और अनुत्तरदायी था एवं अभूतपूर्व संख्या में होने वाले पंजीकरणों को पूरा करने में सक्षम नहीं था। यह स्पष्ट किया जाता है कि सर्वर क्रैश होने की खबरें गलत और आधारहीन हैं। को-विन डिजिटल पोर्टल का समर्थन करने वाला सर्वर अपनी उच्चतम दक्षता पर आसानी से काम कर रहा है। लोग इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर 18 से 44 आयु-वर्ग के हैं। पोर्टल पर कल शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक तीन घंटे में 80 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण किया।

पहले तीन घंटों (शाम 4-7 बजे) से जुड़े कुछ आंकड़े इस प्रकार हैं:

 

- 38.3 करोड़ एपीआई हिट्स, शुरू में प्रति मिनट 27 लाख हिट्स प्रति मिनट तक।

 

- 1.45 करोड़ एसएमएस सफलतापूर्वक भेजे गए।

 

ये आंकड़े इंगित करते हैं कि सिस्टम क्रैश या धीमा नहीं हुआ बल्कि बिना किसी गड़बड़ी के सुचारू रूप से काम कर रहा था। इस पर प्रति सेकंड 55,000 हिट रिकॉर्ड हो रहे हैं और यह पूरी तरह से स्थिर हैं। पंजीकरण, टीकाकरण आदि से संबंधित विस्तृत आंकड़े dashboard.cowin.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

****

एमजी/एएम/पीके/डीवी



(Release ID: 1714848) Visitor Counter : 234