रक्षा मंत्रालय

कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां सौंपने हेतु स्वीकृति दी

Posted On: 23 APR 2021 7:34PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) को देश भर में इस कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए आपातकालीन वित्तीय शक्तियां सौंपने हेतु स्वीकृति दे दी है। 23 अप्रैल 2021 को जारी आदेश के अनुसार, तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) के महानिदेशक चिकित्सा सेवा, तीनों सेनाओं और अंडमान निकोबार कमान के फॉर्मेंशन/ कंमान मुख्यालयों की चिकित्सा शाखाओं के प्रमुखों और जॉइन्ट स्टाफ, जिनमें नौसेना के कमान मेडिकल ऑफिसर्स, वायुसेना के प्रिसिंपल मेडिकल ऑफिसर्स (मेजर जनरल और समकक्ष/ ब्रिगेडियर्स और समकक्ष) शामिल हैं, इन्हें आपातकालीन वित्तीय फैसले लेने के लिए शक्तियां प्रदान की गई हैं।

यह आपातकालीन शक्तियां 'मेडिकल शेड्यूल ऑफ पावर्स (एमएसपी) टू डेलिगेशन ऑफ फाइनेंशियल पावर्स टू डिफेंस सर्विसेज 2016 (डीएफपीडीएस)' की अनुसूची 8 के एस1 क्रमांक 8.1 के तहत दी गई हैं।

रक्षा बलों को प्रदान की गई वित्तीय शक्तियां इस प्रकार हैं-

- चिकित्सा सेवा के महानिदेशक (थल सेना, नौसेना और वायुसेना)- 5 करोड़ रुपए

- मेजर जनरल और समकक्ष- 3 करोड़ रुपए

- ब्रिगेडियर और समकक्ष- 2 करोड़ रूपए

सेना के इन अधिकारियों को यह आपातकालीन शक्तियां 30 सितंबर 2021 तक सौंपी गई हैं जिसके तहत चिकित्सा वस्तुओं/ सामग्रियों/ भंडारों की खरीद में तेजी लाने और उपचार/ प्रबंधन/ कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए विभिन्न सेवाओं के प्रावधान के लिए संशोधन/ विस्तार का प्रावधान है।

यह रक्षा मंत्रालय द्वारा सशस्त्र बलों के कर्मियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ नागरिक प्रशासन को सहायता प्रदान करने का एक सक्रिय कदम है।

एमजी/एएम/पीके



(Release ID: 1713729) Visitor Counter : 171