कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सामान्य) नियमन, 2009 के नियमन 35 में दिए गए मौजूदा गोपनीयता नियमों की समीक्षा और प्रस्तावित नियमों पर सार्वजनिक टिप्पणियों का आमंत्रण
Posted On:
13 APR 2021 2:27PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सामान्य) नियमन, 2009 के नियमन 35 में दिए गए गोपनीयता नियमों को लागू करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पूरे नियमन की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।
इस आधार पर गोपनीयता नियमों पर सार्वजनिक परामर्श के लिए एक विस्तृत मसौदा प्रस्ताव के साथ, सामान्य नियमन 35 के संशोधित नियमों का एक मसौदा सीसीआई की वेबसाइट (www.cci.gov.in) पर डाला गया है। जिससे कि एक बेहतर गोपनीयता नियम बनाया जा सके। इस संबंध में संबंधित लोग अपने विचार 12 मई 2021 तक इस ई-मेल atdregistry@cci.gov.in पर भेज सकते हैं।
****
एमजी/एएम/पीएस
(Release ID: 1711510)
Visitor Counter : 251